• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट का ब्रेक, रूड़की में धर्म संसद पुलिस ने रोका

Posted on: Wed, 27, Apr 2022 9:47 AM (IST)
हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट का ब्रेक, रूड़की में धर्म संसद पुलिस ने रोका

नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद रुड़की में आज होने वाली धर्म संसद पर पुलिस ने रोक लगाते हुये रुड़की में धारा 144 भी लागू कर दी ्रयी है। धर्म संसद के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने कुछ आयोजकों को भी हिरासत में लिया है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए सख्त चेतावनी दी थी कि हेट स्पीच को रोका नहीं गया तो मुख्य सचिव को जिम्मेदार होंगे।

हम मुख्य सचिव को अदालत में तलब करेंगे। हेट स्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन होना चाहिए। हेट स्पीच को रोकने के लिए जरूरी सभी कदम उठाए जाएं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्य सचिव को हालात को रिकॉर्ड में रखने और आवश्यकता पड़ने पर अधिकारियों द्वारा किए गए सुधारात्मक उपायों पर हलफनामा दाखिल करने के आदेश दिए गए हैं। जस्टिस ए एम खानविलकर ने कहा कि सरकार भरोसा तो दे रही है, लेकिन जमीन पर ऐसा दिखाई नहीं दे रहा।

सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने रुड़की में होने वाली धर्म संसद पर रोक की मांग की थी। उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वक्ता मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा और हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेता और त्ज्प् एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने 20 दिसंबर को खत्म हुई इस तीन दिवसीय धर्म संसद के आयोजकों और वक्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में विवादित बयानों से जुड़े मामले में आरोपी यति नरसिंहानंद को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।




ब्रेकिंग न्यूज
BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म