• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उत्तराखण्ड में खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, 3 की मौत

Posted on: Thu, 07, Apr 2022 9:39 AM (IST)
उत्तराखण्ड में खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, 3 की मौत

उत्तराखण्ड डेस्कः 6 अप्रैल की देर रात धनौल्टी के समीप जौनपुर ब्लॉक के बेल परोगी से ग्राम कण्डी सहायक कच्चा मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन संख्या यूके 07 सीए 2711 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में 5 लोग सवार थे, यह करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। तीन लोगों की मौत हो गई है। दो घायल बताये जा रहे हैं जिन्हे हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।

हादसे की सूचना मिलने पर राजस्व और थाने की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों व घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया। तीन व्यक्तियों की हादसे में मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। वाहन विकासनगर, देहरादून से बेल गांव की तरफ आ रहा था। हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शव अस्पताल दूर होने के कारण पशु चिकित्सालय परोगी में रखे गये हैं।

पंचायत नामा की कारवाई आज की जाएगी। बताया जा रहा है कि वाहन में शादी का सामान लदा था। मृत व्यक्तियों में गोविंद सिंह खत्री पुत्र स्वर्गीय भगत सिंह खत्री (48) निवासी ग्राम बेल, पोस्ट परोगी, राजेश (32) पुत्र सरफ सिंह निवासी ग्राम सड़ब, पोस्ट सड़ब, कुंवर सिंह (68) पुत्र देह सिंह निवासी ग्राम बेल, पोस्ट परोगी हैं। घायलों में बलवीर सिंह रावत (40) पुत्र स्वर्गीय गोवर सिंह और यूटिलिटी वाहन चालक मनोज राणा (34) पुत्र बलदेव सिंह राणा हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा Deoria: देवरियाः झोपड़ी में लगी आग, एक की मौत GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध