• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मुकम्मल इंसान बनाती है शिक्षा-प्रोफेसर मसूद आलम फलाही

Posted on: Mon, 30, Nov 2020 2:37 PM (IST)
मुकम्मल इंसान बनाती है शिक्षा-प्रोफेसर मसूद आलम फलाही

मऊः (सईदुज्जफर) ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती लैंगुअज युनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार संभालने के बाद प्रथम बार मऊ आगमन पर प्रो मसूद आलम फलाही का इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूतपूर्व व वर्तमान छात्रों की युनियन एयू स्टूडेंट्स संगम मऊ की तरफ से स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम संगम टेक्सटाइल (जमील सेठ) के आवास पर आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम एयू स्टूडेंट्स संगम मऊ के सेक्रेटरी सईदुज़्ज़फर व ज्वाइंट सेक्रेटरी वसीम अख्तर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया जबकि एयू स्टूडेंट्स संगम मऊ के अभिभावक के रूप में उपस्थित सोहैल अहमद एडवोकेट ने बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एयू स्टूडेंट्स संगम मऊ के अध्यक्ष लियाकत अली ने एयू स्टूडेंट्स संगम मऊ का परिचय व इसके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोहैल अहमद एडवोकेट ने कहा कि आज हम लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है कि एक युनिवर्सिटी के वाईस चांसलर हम लोगों के बीच मौजूद हैं।

वाईस चांसलर को अपने बीच देखकर हम लोगों के अंदर एक नया हौसला और नई ऊर्जा जागृत होगी और साथ ही साथ यह छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे, क्योंकि युनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए वी०सी० की क्या अहमियत है यह सभी छात्र अच्छी तरह जानते हैं। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती लैंगुअज युनिवर्सिटी लखनऊ के वाईस चांसलर प्रोफेसर मसूद आलम फलाही ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले अपना इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सम्बन्ध को साझा किया और खुशी ज़ाहिर की कि कहीं न कहीं मैं भी इलाहाबाद से जुड़ा रहा।

उन्होंने अपने शैक्षिक सफर को भी छात्रों से साझा करते हुए बताया कि उन्होंने सबसे पहले मदरसे से शिक्षा प्राप्त की फिर अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी तक का सफर तय किया। आगे उनहोंने कहा कि शिक्षा को सिर्फ नौकरी से जोड़ कर ना देखा जाए क्योंकि शिक्षा केवल नौकरी पाने का साधन नहीं बल्कि मुकम्मल ईंसान बनने का एक रास्ता भी है, कुरानी आयात और हदीस के तरजुमे के ज़रीए उन्होंने अपनी बात की पुष्टि भी की। छात्रों से कड़ी मेहनत और लगन के साथ लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने पर इन्होंने बल देते हुए कहा कि अगर छात्रों के अंदर मौजूद है तो फिर उसे सफलता से कोई नहीं रोक सकता। समारोह का संचालन युवा छात्र नेता मो० राशिद ने किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर