• Subscribe Us

logo
24 मई 2024
24 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मरियालय दिवस पर हार्टमनपुर में मेले जैसा नजारा

Posted on: Mon, 14, Oct 2019 1:41 PM (IST)
मरियालय दिवस पर हार्टमनपुर में मेले जैसा नजारा

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) हार्टमनपुर मिशन में दुःख निवारिका माता मरियम को समर्पित 3 दिवसीय मरियालय दिवस का समापन रविवार को वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष फादर यूजिन के आशिर्वचन से किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन रात भर जागरण का कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम में वाराणसी धर्म प्रान्त के गाजीपुर. बलियां. मऊ.शाह गंज. वाराणसी. मुगलसराय. शाहगंज. चन्दौली समेत बक्सर से भी हजारो की संख्या में उपस्थित भक्तों की मौजूदगी रही। इस रात्रि जागरण में मुख्य अतिथि विशप फादर यूजिन थे।

कार्यक्रम के समापन दिवस पर रविवार को धर्माध्यक्ष वाराणसी धर्म प्रान्त की मौजूदगी में महिलाओं के द्वारा एक शोभा यात्रा निकाली गयी। यह शोभा यात्रा हार्टमनपुर चर्च से चलकर हार्टमन पुर स्कूल में जाकर पुनः वापस लौटी। धर्माध्य्क्ष वाराणसी धर्म प्रान्त फादर यूजिन इस शोभा यात्रा में शामिल रहे। डा यूजिन जोसफ ने उपस्थित सभी लोगों को मरियालय दिवस में भाग लेने के लिए बधाई दिया। कार्यक्रम के अंत में मिस्सा एवम अन्य संस्कार का आयोजन किया गया। संचालन कर्ता प्रभुहंस एवम श्याम बिहारी के द्वारा बहुत ही कुशल पुर्वक मंच संचालन किया गया। मंच से मरियालय दिवस में सहयोग करने के लिए सिस्टर कृतिका अध्यक्ष महिला संघ वाराणसी धर्म प्रान्त के द्वारा हार्टमन इण्टर कालेज के समस्त स्टाफ, मीडियाकर्मी, थानाध्यक्ष एवम समस्त स्टाफ, लाइट साउण्ड, पल्ली पुरोहित सुशील, प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज. फादर टेनसिंग एवम उपस्थित सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया गया।

इस तीन दिवसीय मरियालय दिवस के अवसर पर वाराणसी धर्म प्रान्त के विकार जनरल फादर जान अब्राहम,फादर मैथ्यू.फादर दिलराज.फादर गुरू संतराज प्रधानाचार्य सेंट जान्स स्कूल गाजीपुर.फादर जोसफ, फादर बिनित,फादर दिलराज,पौल डिसूजा, फादर प्रभु हंस,फादर सोनेलाल, फादर जोसफ लकडा, फादर जाबी जान, फादर सुजाई कान,फादर प्रमोद. फादर विपिन. फादर गवरिएल.फादर एन्डू.पल्ली पुरोहित फादर सुशील, फादर टेन सिंग,फादर जयरतन,फादर माईकल, फादर मनोज, फादर एन्थोनी राज, टेन सिंग,फादर अन्टोनी, फादर सुरेन्द्र,फिलिप राज, समेत बिभिन्न मिशन के 30 फादर एवम पूर्वांचल के अनेक मिशन से 80 सिस्टर यहां इस कार्यक्रम में उपस्थित रही। मरियालय दिवस के मौके पर हार्टमनपुर मिशन पर मेले जैसा नजारा दिखाई दे रहा था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों ने सीखा दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, लाठी के मार एवं बचाव मतदान की समाप्ति तक सील रहेगी भारत नेपाल सीमा शरीब खरीदते, बेंचते 2 गिरफ्तार जानिये लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्चे 44 डिग्री पार हुआ जिले का तापमान, गर्मी से लोगो का हाल बेहाल Ayodhya: सरयू में डूबे युवक का शव बरामद, डूब कर मरने वालों का सिलसिला जारी GUJRAT - Bharuch: अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में 2 की मौत