• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

हरियाणा से गायब बालक बंगाल में मिला

Posted on: Sat, 01, Jun 2019 8:48 PM (IST)
हरियाणा से गायब बालक बंगाल में मिला

दक्षिण दिनाजपुर, उत्त्र बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) हरियाणा के रेवाडी जिले से गायब 12 साल का बालक दक्षिण दिनाजपुर जिले के बुनियादपुर में मिला। आज रेलवे स्टेशन पर दोपहर के समय एक 12 वर्षीय बालक को घूमते हुये आरपीएफ ने देखा। अनजान बच्चे को घूमता हुआ देख उसे अपने पास बुलाया और नाम पूछा।

लोकल पोलिस तथा बुनियादपुर चाइल्ड लाइन से बात की। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम वंस यादव उम्र 12 वर्ष है। वह हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली इलाके का रहनेवाला है। बच्चे ने बताया की वह गलती से यहां आ गया है। उसे जिला चाइल्ड वेलफेयर लाइन को सौंप दिया गया। जिला चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की संचिता कर्मकार ने बताया की हम बच्चे के परिवारवालों से बात करने की कोशिश कर रहे है। जल्द ही बच्चे को उसके घरवालो को माता पिता को सौंप देंगे।   




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।