• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

घूसखोर जेई को विजिलेंस टीम ने दबोचा

Posted on: Sat, 20, Apr 2019 12:24 PM (IST)
घूसखोर जेई को विजिलेंस टीम ने दबोचा

काशीपुर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) विजिलेंस की टीम ने विद्युत विभाग के जेई को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम बंद कमरे में जेई से पूछताछ कर रही है। बता दें कि काशीपुर के ग्राम गोपीपुरा निवासी हेमेंद्र कुमार आटा चक्की में विद्युत कनेक्शन लेने के लिए 20 दिन पूर्व काशीपुर विद्युत कार्यालय में गए थे। जहां विद्युत विभाग के ग्राम प्रतापपुर के जेई राजेंद्र कुमार ने हेमेंद्र से कनेक्शन लगाने के एवज में 40 हजार रुपए की मांग की थी।

हेमेंद्र ने पैसों का इंतजाम कर कनेक्शन लेने की बात कही। जिसके बाद हेमेंद्र कुमार ने विजिलेंस की टीम से संपर्क साधा। हेमेंद्र कुमार की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी से पूर्व मामले की जांच की। जांच में सत्यता पाए जाने पर सीओ विजिलेंस अरविंद डंगवाल के नेतृत्व में 7 सदस्य टीम ने काशीपुर के विद्युत कार्यालय में छापेमारी की। जहां टीम ने जेई राजेंद्र कुमार को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। शिकायतकर्ता हेमेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी चक्की पर 8 किलो वाट का कनेक्शन लेने की मांग की थी।

जिसकी सरकारी फीस मात्र 9 हजार है, लेकिन जेई राजेन्द्र कुमार द्वारा 31 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी। शिव विजिलेंस अरविंद सिंह डंगवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता हेमेंद्र की शिकायत से पूर्व टीम ने जांच में मैं सत्ता पाए जाने पर छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि जेई राजेंद्र कुमार और हेमेंद्र के बीच 20 हजार का सौदा पटा था। जिसके चलते जेई राजेंद्र कुमार ने छुट्टी के दिन हेमेंद्र को रकम लाने की बात कही थी। जिसके चलते विजिलेंस की टीम ने राजेंद्र कुमार को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि विजिलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।