• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्वच्छता ऐप डाउन लोड कर निभायें सक्रिय भूमिका

Posted on: Sun, 27, Jan 2019 10:54 AM (IST)
स्वच्छता ऐप डाउन लोड कर निभायें सक्रिय भूमिका

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) नगर पालिका क्षेत्र स्थित वार्ड नं0 1 गालिबपुर (हनुमान नगर) में बहादुरगंज रोड से श्री नवनीत गुप्ता के मकान तक लगभग 8.05 लाख रूपये की लागत से निर्मित नाली, मरम्मत, इण्टरलाकिंग व वार्ड नं0 7 मु0 मुसरदह में विन्ध्याचल के मकान से बृजेश यादव के मकान तक लगभग 3.69 लाख रूपये की लागत से निर्मित नाली, पटिया, इण्टरलाकिंग व वार्ड नं0 8 मु0 औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर हाजी अब्दुल हई की दुकान होते हुये ट्रांस्फार्मर नाले तक लगभग 3.40 लाख रूपये की लागत से निर्मित नाली एवं स्लैब कार्यों का लोकार्पण वार्ड सभासदों अंजू इन्द्रदेव, माधुरी सैनी व फरीदा मुनव्वर की उपस्थिति में पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी के हाथों सम्पन्न हुआ। उक्त कार्य संयुक्त रूप से लगभग 15.14 लाख रूपये की लागत से पूर्ण हुये हैं।

इस अवसर पर सम्मानित वार्ड सभासदों ने पालिकाध्यक्ष का भब्य स्वागत किया। सभासद प्रतिनिधि मुनव्वर अब्दुल गफूर ने क्षेत्र के विकास की गति में तेजी का श्रेय श्री पालकी को देते हुये कहा कि वर्तमान पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में पूरा नगर समुचित विकास के मार्ग पर अग्रसर है। पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने सम्बोधित करते हुये समस्त नागरिकों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी। कहा ‘स्वच्छता ऐप’ डाउन लोड करने एवं उसके प्रयोग करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है ताकि मऊ नगर पालिका क्षेत्र में निवास कर रहे सभी नागरिकों को पूरी तरह से स्वच्छता अभियान से जोड़ दिया जाये।

उक्त लोकार्पण के अवसर पर सभासदगण अंजू इन्द्रदेव, माधुरी सैनी, फरीदा मुनव्वर व राम अवध सिंह, रिन्कू राय, सुब्बाराव भारती, दिलीप कुमार गुप्ता, नगेन्द्र यादव, भरत यादव, ओम प्रकाश यादव, बृजेश यादव, रामजन्म यादव, हाजी इक्बाल वेल्डिंग, फैजुलहसन, इम्तेयाज, अब्दुल अली, शहाबुद्दीन (शब्बू) शेरा, राजू, मुन्ना, इर्शाद अहमद, फैजान अली, जावेद अहमद, मुनीर आलम, अबूसहमा, अमीर फैसल, शादाब अहमद आदि के इलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज