• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का हुआ निबटारा

Posted on: Sun, 09, Dec 2018 8:33 AM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का हुआ निबटारा

अयोध्या ब्यूरो (विनोद त्रिपाठी) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार को ’राष्ट्रीय लोक अदालत’ का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ सुबह 10 बजे प्रभारी जनपद न्यायाधीश अयोध्या अशोक कुमार ने किया। बैंक लोन के प्री-लिटीगेशन विवादों के निस्तारण के नोडल अधिकारी बीडी गौतम की अध्यक्षता में आयोजित लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा. सुनील कुमार सिंह सिविल जज सीडि, एफटीसी ने अवगत कराया कि पारिवारिक न्यायाधीश अयोध्या रीता कौशिक द्वारा सुलह समझौते के आधार पर राम किशोर निवासी ग्राम उरूवा वैश्य, परगना पश्चिमराठ, तहसील मिल्कीपुर द्वारा दाखिल एक वाद में पिता ने अपने पुत्र राधेश्याम से 5 हजार रूपया प्रतिमाह बतौर भरण-पोषण दिलाये जाने की याचना की थी।

न्यायालय के हस्तक्षेप से पिता एवं पुत्र में समझौता हो गया एवं पुत्र अपने माता-पिता को अपने साथ ले गया। एक अन्य विदाई हिन्दू विवाह अधिनियम के दावे जिसमें सुनील कुमार ने अपनी पत्नी रत्ना कुमारी के विरूद्ध दाखिल किया था, उसमें भी न्यायालय के हस्तक्षेप से पति-पत्नी राजी-खुशी मुकदमे में सुलह किये एवं न्यायालय से ही विदा होकर अपने घर गये। न्यायिक अधिकारियों में मुख्य रूप से हरिनाथ पाण्डेय एडीजे, सुरेश चन्द्र आर्य एडीजे, कुशल पाल एडीजे, सुरेश कुमार शर्मा एडीजे, श्रद्धा तिवारी लघु वाद न्यायाधीश, वरूण मोहित निगम सहित तमाम न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, वादकारी, बैंक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मंदिर घुमाने ले गये और जबरदस्ती मांग में भर दिया सिंदूर, 10 के खिलाफ केस दर्ज छुट्टी पर घर आये सैनिक की बिजली के चपेट में आने से मौत