• Subscribe Us

logo
25 मई 2024
25 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

सीपीआई की ‘भाजपा हराओ, देश बचाओ’ रैली

Posted on: Thu, 25, Oct 2018 1:32 PM (IST)
सीपीआई की ‘भाजपा हराओ, देश बचाओ’ रैली

पटनाः (राजेश कुमार साहू) राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज वामदलों की एक विशाल रैली हो रही है। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की एकता दिखाने के लिए बिहार का पूरा विपक्ष एक मंच पर होगा। सीपीआई ‘भाजपा हराओ, देश बचाओ’ रैली के जरिए बीजेपी को दिल्ली की गद्दी से उखाड़ फेंकने के लिए शंखनाद करेगी।

पटना के इस रैली पर सभी की नजरें हैं. बताया जाता है कि गांधी मैदान में होने वाली इस रैली में 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. साथ ही कई दिग्गज नेता भी इसमें शरीक होंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आरजेडी के युवा नेता तेजस्वी यादव और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की ओर से जीतन राम मांझी मंच पर मौजूद होंगे. साथ ही इसमें लोक जनतांत्रिक पार्टी के संरक्षक शरद यादव और सीपीएम के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के भी शामिल होने की संभावना है।

विपक्ष एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ यहां से हुंकार भरेगा. गांधी मैदान लाल झंडों से पटा होगा. वाम मोर्चा की एकता के साथ पूरे विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन होगा. रैली के मद्देनजर मंगलवार रात से ही जिलों से लोगों का आना शुरू हो गया था, जो लगातार जारी है.सीपीआई का कहना है कि यह रैली केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और सांप्रदायिकता के खिलाफ आयोजित है। पेट्रोल-डीजल, घरेलू कीमतों में वेतहाशा बढ़ोतरी, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर हो रहे जुल्म और राफेल खरीद में घोटाले के खिलाफ, सभी को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की गारंटी की मांग को लेकर ये रैली हो रही है।

इस रैली के जरिए जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे. रैली को सफल बनाने के लिए कन्हैया पिछले कई दिनों से प्रदेश के तमाम जिलों का दौरा कर रहे हैं. उनका बेगूसराय से सीपीआई के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. कन्हैया ने भी इस बात के संकेत दे दिए थे कि अगर सीपीआई उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट देती है तो वह मना नहीं करेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव के 6 वें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर में वोट डालने पहुंची बुजुर्ग महिला की मौत Lucknow: लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस के पत्नी की हत्या