• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

तिरंगे से पटा शहर, सीमाएं सील, सुरक्षा चाक-चौबंद

Posted on: Tue, 14, Aug 2018 10:52 PM (IST)
तिरंगे से पटा शहर, सीमाएं सील, सुरक्षा चाक-चौबंद

सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल) देश 72 वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है। पूर्वोत्तर का प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र सिलीगुड़ी भी स्वाधीनता दिवस के जश्न में डूब गया है। सिलीगुड़ी के चारो ओर भारत बंग्लादेश, नेपाल और भूटान की अंर्तराष्ट्रीय सीमा होने के कारण सुरक्षा काफी अहम हो जाती है।

नार्थ बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के आईजी सभी अंर्तराष्ट्रीय सीमाओं को सील कर सुरक्षा चाक-चौबंद करने का निर्देश देते हुए. सुरक्षा को पुख्ता करने का निर्देश दिया है। बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के नार्थ बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत भारत-बंग्लादेश की करीब 713 किमी सीमा को सील कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सिलीगुड़ी के कमिश्नर ने शहर के सभी प्रमुख रेस्टोरेंट, माँल समेत प्रमुख भीडभाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। वहीं उत्तर बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक आनंद कुमार ने बताया की पूरे उत्तर बंगाल को हाईएर्लट पर रखा गया है और प्रमुख संवेदनशील जगहों की निगरानी बढ़ा दी गई है। बाजार तिरंगे से पट गया है और खरीदे के लिए लोगों में उत्साह दिखा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट