• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

लाठी चार्ज के विरोध में छात्रों की राज्यव्यापी हड़ताल

Posted on: Sat, 14, Apr 2018 9:15 AM (IST)
लाठी चार्ज के विरोध में छात्रों की राज्यव्यापी हड़ताल

पटनाः (इन्द्र भूषण कुमार) पिछले दिनों पटना विश्वविद्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज के विरोध में राज्यव्यापी छात्र हड़ताल का आयोजन वामपंथी छात्र संगठन के द्वारा किया गया। इसके तहत आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कामकाज को ठप कराया गया। दर्जनों की संख्या में वामपंथी छात्र नेता छात्र संघ कार्यालय से केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रास बिहारी सिंह के खिलाफ नारा

लगाते हुए, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त करने की मांग, विश्वविद्यालय में नियमित कैलेंडर, रिक्त सीटों पर शिक्षकों की बहाली तथा बिहार के अंदर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांगों को लेकर छात्र संघ कार्यालय से कॉ० भोगेंद्र झा चौक होते हुए विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचा। सभी छात्र नेता विश्वविद्यालय मुख्यालय, परीक्षा विभाग, कंप्यूटर सेक्शन, रजिस्ट्रेशन सेक्शन, सहित तमाम विभागों को बंद कराया। तथा अपना ताला मार के सभी गेटों पर बैठ गए जिसका नेतृत्व आइसा राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

बंद करवाने के बाद एआईडीएसओ के राज्य उपाध्यक्ष लाल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसको संबोधित करते हुए वामपंथी छात्र नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि नीतीश कुमार सरकार पुलिस के बल पर बिहार को चलाना चाहती है। आंदोलनकारी छात्र-नौजवानों को कुचलने के लिए हमेशा पुलिस लाठीचार्ज करवाती है। जब बिहार के छात्र-नौजवानों ने अपने सवालों को लेकर आंदोलन किया है। तब-तब नीतीश सरकार ने उस पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करके अपनी तानाशाही रवैया को उजागर करने का काम किया है। इसके विरोध में आज हम तमाम राज्यव्यापी छात्र हड़ताल के तहत मिथिला विश्वविद्यालय को बंद कराए है।

मांग की गई कि पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रासबिहारी सिंह को कुलाधिपति तुरंत बर्खास्त नहीं किया तो राज में और छात्र आंदोलन उग्र होंगे। अवनीश कुमार एवं वामपंथी छात्र नेताओं मे सीएम साइंस कॉलेज छात्र संघ के संयुक्त सचिव जय प्रकाश झा, मानू विश्वविद्यालय हैदराबाद छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष आकिब नजर, अफजल अली, गणेश कुमार, राजा कुमार, रोशन कुमार मुखिया, सुजीत कुमार पासवान, जितेंद्र कुमार साह, राहुल राज, पंकज पासवान, मयंक कुमार यादव, ललित कुमार झा, मोहम्मद अब्दुल, राजेश कुमार पासवान आदि छात्र नेता शामिल थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।