• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

पीएम की अगुवानी को तैयार है मोतीहारी

Posted on: Sun, 08, Apr 2018 10:34 PM (IST)
पीएम की अगुवानी को तैयार है मोतीहारी

मोतिहारी (रमन कुमार साहु) ’सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ व पीएम के आगमन को लेकर पूरा शहर सजधज कर तैयार है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। गांधी मैदान में स्वच्छाग्रह सम्मेलन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। पीएम के संबोधन के कारण सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी ने उस क्षेत्र को अपने घेरे में ले लिया है।

कचहरी चौक पर चेकपोस्ट लगाया है। बगैर कार्ड वालों को कलेक्ट्रेट के इलाके में आना जाना मना है। राजापुर फ्लाईओवर के पास चेकपोस्ट लगा दिया गया है। उस रोड पर किसी प्रकार के वाहन की आवाजाही मनाही कर दी गई है। सम्मेलन में भाग ले रहे बीस हज़ार स्वच्छाग्रहियों के आवागमन के लिए हवाई अड्डे पर स्वच्छता ग्राम बसाया गया है। वहां सहायक थाना भी खोला गया है। किसी मेहमान को तत्काल चिकित्सा की ज़रूरत पूरी करने के लिए हेल्थ सेंटर खोला गया है। किसी प्रकार की अगलगी की घटना से बचने के लिए फायर ब्रिगेड का दस्ता तैनात है। उदयपुर का लज़ीज़ व्यंजन परोसने केलिये मशहूर कैटरर मारवाड़ी बर्तन घर अपनी व्यवस्था लेकर तैयार है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारत नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है। रक्सौल और मोतिहारी स्टेशनों की चौकसी बढ़ा दी गई है। दिन में कई बार मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को विशेष ढंग से सजाया गया है। प्रधानमंत्री 10 अप्रैल को चार योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। वे योजनाएं हैं मोतिहारी से मुज़फ़्फ़रपुर रेल विद्युतीकरण, मुज़फ़्फ़रपुर से नरकटियागंज तक पटरी का दोहरीकरण और चम्पारण हमसफ़र ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, नमामि गंगे योजना से मोतीझील के सौन्दर्यीकरण योजना का कार्यक्रम स्थल से ही रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास करेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म