• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एक्यूप्रेशर संस्थान का राष्ट्रीय सम्मेलन 2 नवम्बर से

Posted on: Wed, 01, Nov 2017 9:05 AM (IST)
एक्यूप्रेशर संस्थान का राष्ट्रीय सम्मेलन 2 नवम्बर से

इलाहाबादः एक्यूप्रेशर संस्थान का 19वां राष्ट्रीय सम्मेलन दिनांक छतनाग स्थित सरस्वती आश्रम झूंसी में शुरू हो रहा है। इस अवसर पर ‘मुख्य अतिथि‘ के रूप में माननीय श्रीपाद नाइक, केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होमियोपेथी (आयुष) मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान संस्थान की त्रैमासिक पत्रिका ‘‘एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर सरस्वती‘‘ के राष्ट्रीय सम्मेलन विशेषांक सहित 21 अन्य पुस्तकों का विमोचन किया जायेगा। प्रथम दिन एक्यूप्रेशर शोध के परिणामस्वरूप सफलतम उपचार प्रबन्धों पर आधारित शोधपत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। इन शोधपत्रों में मुख्य हैं। 1. सुश्री पारुल अग्रवाल एक्यूप्रेषर संस्थान के 22 वर्ष का सफर, 2. श्री राम कुमार शर्मा विटामिन डी की कमी जनित रोग। 3. ए0के0 द्विवेदी आयुर्वेदिक निदान के तरीके। 4. सुश्री अर्चना दुबे घुटने का अस्थिभंग।

इनके अतिरिक्त शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा0 प्रकाश खेतान, डा0 सिद्धार्थ, डा0 विजय मोहन कोहली भी अपने अनुभव एवं शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। एक्यूप्रेशर संस्थान का दूसरा ‘राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर दिवस‘ दिनांक 5 नवम्बर को मनाया जायेगा जिसमें संकल्प लेकर देश भर के एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ 19 से 25 नवम्बर तक देश के 162 केन्द्र एवं अन्य अधिसंख्य शिविरों के माध्यम से निशुल्क उपचार एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य इस विधा के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना एवं अधिकाधिक उन लोगों तक उपचार का लाभ पहुँचाना है जो आर्थिक अभाव में उपचार प्राप्त नहीं कर पाते। राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर दिवस के अवसर पर प्रथम सत्र में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति श्री पंकज मित्थल एवं द्वितीय सत्र में अपरान्ह 3 बजे उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक्यूप्रेशर के राष्ट्रीय महोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे और एक्यूप्रेशर विशेषज्ञों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर उप मुख्य मंत्री के द्वारा संस्थान में प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन भी किया जायगा।

यह सम्मेलन मुख्य रूप से तंत्रिका तन्त्र से सम्बन्धित शारीरिक ब्याधियों एवं शरीर के अलग-अलग अवयवों के लक्षण आदि के आधार पर निदान के नये एवं सटीक तरीकों पर आधारित होगा। इस सम्मेलन में देश के अलग-अलग प्रांतों से लगभग 600 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम दो भागों में विभाजित होगा। आयूर्वेदिक एक्यूप्रेशर से सम्बन्धित शोधों पर आधारित प्रशिक्षण जे0पी0 अग्रवाल एवं सुश्री पारुल अग्रवाल के नेतृत्व में एवं चाइनीज एक्यूप्रेशर से सम्बन्धित शोधों पर आधारित प्रशिक्षण एम.0पी0 खेमका एवं सुश्री अर्चना दुबे द्वारा सम्पन्न होगा। व्यवहारिक ज्ञान आलोक कमेलिया, शहरोज रिजवी और प्रभात वर्मा की टीम द्वारा किया जायगा। सम्मेलन का समापन 6 नवम्बर को सायं 4 बजे होगा। इस अवसर पर अश्विनी चैबे, केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017 के दौरान एक्यूप्रेशर के विभिन्न क्षेत्रों में किये गये विशेष योगदान के लिये सुश्री पारुल अग्रवाल, सुश्री अर्चना दुबे, राम कुमार शर्मा, विशाल जायसवाल, राजेश वर्मा, एम0वी0 रवीन्द्रा, श्रीमती उर्वशी उपाध्याय, नवीन सिंह एवं अनिल सिंह को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर ई. जयपाल दास, ए.के.द्विवेदी, एम.के. मिश्रा एवं मनमोहन कूल मौजूद रहेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।