• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा

Posted on: Wed, 30, Aug 2017 10:39 PM (IST)
यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा

बहराइचः यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा अक्सर सामने आ जाता है। ऐसा ही एक मामला बहराइच जिले के हजुरपुर में देखने को मिला। थाने में शिकायत लेकर पहुंची गर्भवती महिला को पुलिसवालों ने धक्के मार कर भगा दिया गया। जिसके चलते गर्भवती महिला की तबियत बिगड़ गई और उसका गर्भपात हो गया। दरअसल थाना क्षेत्र की एक दलित महिला 7 माह से गर्भवती थी। रविवार को पड़ोसी सूरज प्रसाद व रामू से विवाद हो गया। इस पर सूरज व रामू ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे महिला को गंभीर चोट आई। पीड़िता ने थाने में शिकायत की लेकिन थानाध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी ने कार्रवाई का भरोसा देकर थाने में प्रभारी विनोद अग्निहोत्री से मिलने की बात कही थी।

पीड़िता का आरोप है कि जबरन मेरे पति व आरोपित सूरज प्रसाद के बीच सुलह करा दी गई। पति को जबरन थाने में बैठाए जाने से आहत महिला मौके पर पहुंच गई। महिला सुलहनामे का विरोध करने लगी। ये देख पुलिसवालों ने महिला को धक्के मारकर थाने से भगा दिया। महिला थाने के बाहर पहुंची थी कि अचानक दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर पड़ी। जिस कारण उसका गर्भपात हो गया। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस मंगाकर महिला और उसके मृत जुड़वा बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां डाक्टर उसकी जान बचाने में लगे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: जमीनी विवाद में बेटी को पीटा, दलित विधवा मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार बस्ती सांसद ने प्रियंका गांधी पर की अमर्यादित टिप्पणी, कार्यवाही की मांग हरीश द्विवेदी के नामांकन की तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता, 1 मई को करेंगे पर्चा दाखिला Lucknow: कौशाम्बी में युवक की गोली मारकर हत्या हैवानियतः शादी से इनकार करने पर युवक ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप, राड से 100 बार चेहरे पर दागा प्रयागराज में 3 साल की मासूम संग 50 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म