• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शिकायतों का हो त्वरित निस्तारण-जिलाधिकारी

Posted on: Tue, 03, May 2016 8:49 PM (IST)
शिकायतों का हो त्वरित निस्तारण-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़ (शिवेश शुक्ला): जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक एम0पी0 वर्मा के तहसील पहुॅचते ही तहसील दिवस में फरियादियों का तांता लग गया और सभी फरियादी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी रानीगंज को प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं के समाधान कराने लगे।

आज के तहसील दिवस में कुल 157 फरियादी आये जिनमें से 30 शिकायतें राजस्व की, 40 शिकायतें पुलिस विभाग से सम्बन्धित, 35 प्रार्थना पत्र विकास विभाग से सम्बन्धित, समाज कल्याण विभाग से 3 तथा 49 शिकायतें अन्य विभागों से सम्बन्धित थी।

जिलाधिकारी तहसील दिवस के उपरान्त शिवगढ़ ब्लाक के ग्राम मीरपुर पहुॅचे जहां पर उन्होनें तालाब पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया। इसके बाद ग्रामसभा लच्छीपुर गये जहां श्याम दूध डेयरी द्वारा संचालित कामधेनु डेयरी का निरीक्षण किये, ग्रामसभा सरायरतऊ गये जहां उन्होनें निर्मित जल निगम टंकी का निरीक्षण किये जिसमें पानी की सप्लाई की सही स्थिति न होने पर असन्तोष व्यक्त किये। इसके बाद लोहिया समग्र ग्राम परशुरामपुर गये जहां उन्होनें निरीक्षण किया। कार्य सन्तोषजनक न होने पर विकास खण्ड शिवगढ़ के सहायक विकास अधिकारी चन्द्र प्रकाश विश्वकर्मा, तकनीकी सहायक अवधेश कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी रफीक अहमद तथा रोजगार सेवक जय प्रकाश को निलम्बित कराये। आज के तहसील दिवस में पुलिस महानिरीक्षक इलाहाबाद जोन आर0के0 चर्तुवेदी, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वी0के0 पाण्डेय, उपजिलाधिकारी रानीगंज वृजेन्द्र द्विवेदी, तहसीलदार रानीगंज एवं अन्य सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।