• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

हिंसक आन्दोलन के मूड में थे हार्दिक

Posted on: Fri, 23, Oct 2015 6:18 PM (IST)
हिंसक आन्दोलन के मूड में थे हार्दिक

अहमदाबाद। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर पुलिस ने राष्ट्रदोह का केस दर्ज किया है। पुलिस के हाथ हार्दिक और उसके साथियों की बातचीत के रिकॉर्ड हाथ लगे हैं।

25 अगस्त 2015 को पाटीदार आंदोलन के समर्थन मैं अहमदाबाद में पाटीदारों का सैलाब सड़कों पर था। इसी दिन ने पाटीदार आंदोलन ने कन्वीनर हार्दिक को एक नई पहचान दी। मंच से हार्दिक गांधी के रास्ते पर चलने की दुहाई देते रहे। शाम होते ही हार्दिक की गिरफ्तारी पर गुजरात के कई शहरों मैं हिंसा ने उग्र रूप लिया। हार्दिक और उनके साथी सोशल मीडिया पर और टीवी चैनलों पर पाटीदारों से हिंसा न करने की अपील करते रहे। फिर भी हिंसा कई जगहों पर दो दिन तक चली।

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के गंभीर आरोपों के तहत दर्ज 27 पृष्ठों वाली प्राथमिकी में कहा गया है कि हार्दिक ने अपने समुदाय के लोगों को गुजरात सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की खातिर हिंसक तरीके अपनाने के लिए कथित तौर पर उकसाया। पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के पटेल ने 18 अक्तूबर को राजकोट में भारत- दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच से पहले पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की स्थिति में अपने सभी सहयोगियों से गुजरात के सारे राजमार्गों की नाकेबंदी करने को कहा था। हार्दिक ने मैच बाधित करने की धमकी दी थी।

दर्ज की गई प्राथमिकी में हार्दिक के खिलाफ देशद्रोह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें कुलदीप नाम के एक व्यक्ति के साथ उसकी टेलीफोन पर हुई बातचीत की टेप शामिल है। इस चर्चा में हार्दिक के द्वारा उसे यह कहते सुना गया है कि सुरेंद्र नगर और राजकोट जिलों को जोड़ने वाले सायला कस्बे के पास राजमार्ग की नाकेबंदी करने में क्या वह सक्षम होंगे।

पाटीदार अमानत आंदोलन समिति के सूरत संयोजक अल्पेश कठारिया के साथ 17 अक्तूबर को हुई बातचीत में हार्दिक ने कथित तौर पर उनसे कहा है कि मैच के दिन 18 अक्तूबर को राजमार्गों की नाकाबंदी करना ना भूलें। हार्दिक ने कठारिया से कहा कि भूलें नहीं, आपको कामरेज राजमार्ग (सूरत में) की नाकाबंदी करनी है। गुजरात के सभी राजमार्गों की अवश्य ही नाकाबंदी होनी चाहिए, कोई बचना नहीं चाहिए।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।