• Subscribe Us

logo
31 मई 2024
31 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जहरीला पदार्थ पिलाकर मारने का आरोप, पुत्र ने मांगा इंसाफ

Posted on: Thu, 02, May 2024 9:28 PM (IST)
जहरीला पदार्थ पिलाकर मारने का आरोप, पुत्र ने मांगा इंसाफ

बस्ती, 02 मई। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भरवलिया पोस्ट सबदेइया कलां गांव निवासी विमल चौहान ने अपने पिता रामदौर चौहान को शराब के नशे में पानी में जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है। विमल ने पुरानी बस्ती पुलिस को दी गई तहरीर में इसी थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरहिया पोस्ट कोड़रा पाण्डेय निवासी संतोषी शुक्ला पत्नी स्व. राजकुमार शुक्ला, शुभम शुक्ला तथा उनके तीन अन्य साथियों ने पानी में जहर मिलाकर पिता को उस वक्त पिला दिया जब वे शराब के नशे में थे।

विमल ने बताया कि जानकारी मिली तो वे मौके पर गये, उस वक्त पिताजी जीवित थे, उन्होने खुद बताया कि इन लोगों ने पानी में जहर दे दिया है। फिलहाल उन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद डाक्टरों ने कहा जहरीला पदार्थ पीने से इनकी मौत हो गई। विमल चौहान ने उपरोक्त मामले में सम्बन्धित आरोपियों के खिलाफ षडयंत्र के तहत हत्या का मामला दर्ज करने की मांग किया है। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करने से साफ मना किया। कहा 156 के तहत कोर्ट जाओ, आदेश आयेगा तब मुकदमा दर्ज करेंगे। यह भी कहा कि कुछ पैसा ले लो समझौता कर लो, मुकदमा लड़ने से क्या फायदा, बहुत दिनों तक लड़ना पड़ेगा। ऐसे ही पुलिसकर्मियों के कारण पीड़ितों के लिये न्याय दुर्लभ होता जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।