• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

15 दिन पहले बना ब्लाक रोड उखड़ने लगा, चर्चा में है घटिया दर्जे की पैकिंग

Posted on: Fri, 12, Apr 2024 10:05 PM (IST)
15 दिन पहले बना ब्लाक रोड उखड़ने लगा, चर्चा में है घटिया दर्जे की पैकिंग

मीडिया दस्तक न्यूज़, बस्ती, 12 अप्रैल। नगरपालिका द्वारा 15 दिन पूर्व बनवाई गई सड़क उखड़ने लगी है। हम बात कर रहे हैं ब्लाक रोड की। दरअसल ये सड़क आनन फानन में बनी है। करीब एक किमी. दूरी की ये सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी। वर्षों से जनता इन गड्ढों में हिचकोले खा रही थी। 77 लाख का बजट आया तो खुशी हुई कि समस्या से राहत मिलेगी। लेकिन ये राहत कुछ महीनों के लिये है। जानकारों का कहना है कि साल भीतर सड़क पुरानी स्थिति में लौट आयेगी।

इस पर ट्राफिक का पर्याप्त दबाव भी है। नागरिकों का कहना है कि तेज गति से एक दिन में सड़क को कम्प्लीट कर दिया गया। यहां तक कि रातभर काम हुआ। लेकिन गड्ढों से न डस्ट निकाली गई और न ही उनमे गिट्टी डालकर लेवल किया गया। बस जहां गड्ढे और डस्ट दिख रहे थे वहां डामर दिखने लगा, यानी सड़क काली हो गई। कई जगह तो एक इंच मोटा लेयर भी नही है। ऐसी ही कई जगहों से सड़क उखड़ने लगी है। 6 महीने के अंदर इसमें अनेकों गड्ढे दिखाई देंगे। निर्माण के वक्त ही सोशल मीडिया पर कमेन्ट आने शुरू हो गये थे कि ब्लाक रोड की बेहद घटिया पैचिंग हो रही है। जनता कह रही है जितना बड़ा नेता उतना बड़ा भ्रष्टाचार। सवाल ये है कि कम खाओ गम खाओ का सिद्धान्त क्यों नही अपनाया जाता ? वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि 77 लाख के बजट में 35 लाख का बंदरबांट हो जायेगा, तो किस गुणवत्ता की सड़क बनेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा