• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

10 महीने पहले लव मैरेज, आज संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

Posted on: Wed, 03, Apr 2024 2:42 PM (IST)
10 महीने पहले लव मैरेज, आज संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

यूपी डेस्कः 10 माह पहले ही लव मैरेज किया था, आज संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। मामला यूपी के उन्नाव का है। यहां हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में कमरे में विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता हुआ शव मिला है। पति की सूचना पर पुलिस सहित नायब तहसीलदार ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। मृतका दस माह पहले ही कोर्ट मैरिज करके आई थी।

मृतका के भाई ने ससुरालियों पर हत्या कर शव लटका देने का प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। फील्ड यूनिट की टीम ने पहुंच कर जांच की पड़ताल की है। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर अखौली गांव निवासी मेवा लाल की 21 वर्षीय बेटी सरोजनी ने 18 जून 2023 को मेहंदी खेड़ा गांव निवासी रोहित से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के कुछ महीने बाद ही पति-पत्नी में आए दिन विवाद होना शुरू हो गया। पति घर के नीचे कामन सर्विस सेंटर खोले हुए हैं देर रात युवती ने घर वालों से बात करवाने के लिए कहा जिस पर पति ने मना कर दिया।

उसने नीचे कामन सर्विस सेंटर खोला है। घर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। पति ने पुलिस को की जानकारी दी। घटना स्थल पर नायब तहसीलदार अमित त्रिपाठी ने पहुंच कर जांच की। पुलिस ने मायके पक्ष वालों को मौत की सूचना दी। मृतक के भाई राम किशोर ने पति रोहित, पिता राज कुमार, माता सरोजनी, भाई बहन सहित बहनोई पर हत्या कर शव लटका देने का प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। मृतका पांच बहनों में सबसे छोटी थी। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी चंद्र कांत मिश्र ने बताया कि मृतका के भाई ने पति सहित ससुरालजनों की नामजद तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। पति रोहित पर फिल्मी स्टाइल में क्षेत्र के ही एक गांव से चार युवकों के साथ एक युवती के अपहरण का आरोप है। पुलिस ने कार्रवाई कर उसको जेल भेजा था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट