• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवरिया में आरटीआई कार्यकर्ता के घर कुर्की का नोटिस

Posted on: Sun, 24, Mar 2024 9:04 AM (IST)
देवरिया में आरटीआई कार्यकर्ता के घर कुर्की का नोटिस

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले में एक प्रधानाचार्य से रंगदारी मांगने व धमकी देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी आरटीआई कार्यकर्ता के घर शनिवार की शाम को पुलिस टीम ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर संजय रेड्डी ने रविवार को बताया कि पुलिस ने पहले गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों में आरोपी के फरार होने की सूचना प्रसारित की।

क्षेत्राधिकारी के मुताबिक तरकुलवा थाना क्षेत्र के शहीद रामचंद्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. स्वतंत्र यादव ने करीब चार महीना पहले तरकुलवा थाने में तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि तरकुलवा गांव के निवासी आरटीआई कार्यकर्ता धर्मराज यादव उनसे 15 से 20 हजार रुपये रंगदारी के रूप में ले चुका है। आरोप है कि वह हर महीने आठ से दस हजार रुपये रंगदारी मांगता था और नहीं देने पर धमकी देता था। इस संबंध में 21 दिसंबर 2023 को पुलिस ने आरोपी आरटीई कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी फरार चल रहा है। हाजिर न होने पर कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद हाजिर न होने पर कोर्ट ने कुर्की का नोटिस जारी किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट कानपुर में नाबालिग संग दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार