• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

5 लाख से अधिक मुनाफा कमा रहीं गैस एजेंसियां, ₹27 रूपए हाकरो के कमीशन पर डाका

Posted on: Sat, 23, Dec 2023 2:49 PM (IST)
5 लाख से अधिक मुनाफा कमा रहीं गैस एजेंसियां, ₹27 रूपए हाकरो के कमीशन पर डाका

विश्वनाथ सिंह, चौरीचौरा गोरखपुर। सरकार भले ही जन कल्याणकारी योजनाओं से जनहितैषी होने का दावा कर ले किंतु प्रचार प्रसार के अभाव में जनता को योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। गैस एजेंसी पर वर्तमान में सिलेंडर का मूल्य 965 रुपए है। इसमें 27 रुपए हाकर की मजदूरी निर्धारित की गई है।

आलम यह है कि हाकर को उपभोक्ताओं के भरोसे आश्रित रहना पड़ता है, और हाकर का यह कमीशन का शुद्ध मुनाफा गैस एजेंसी मालिक को हो रहा है। चौरीचौरा तहसील के ग्राम सभा महुअवा बुजुर्ग स्थित राजेश एचपी गैस ग्रामीण वितरक तथा गौनर के अमित एचपी गैस सर्विस की पड़ताल संवाददाता ने की। दोनों गैस एजेंसी पर लगभग 10,000 घरेलू एवं करीब 7000 कमर्शियल गैस उपभोक्ता की संख्या दर्ज है। कुल 17,000 उपभोक्ताओं के सापेक्ष जब संवाददाता ने 27 रुपए हाकरो एवं उपभोक्ताओं को मिलने वाली छूट का जिक्र किया तो आंकड़े चौंकाने वाले सामने आए।

चार लाख 59 हजार रुपए की धनराशि आखिर कहां जा रही है इसकी पड़ताल हाकरो एवं उपभोक्ताओं से की गई तो हाकरो एवं ग्राहकों को इसकी जानकारी ही नहीं है। स्थानीय नागरिक मुकेश यादव एवं बी. के. पासवान से बातचीत के क्रम में इन्होंने बताया कि हाकर घर पर आकर हमें 1010 रुपए में गैस लाकर देता है। यदि हम लोग गोदाम पर लेने जाते है तो हमसे 975 रुपया लिया जाता है। आखिर हमसे ₹10 अतिरिक्त क्यों लिया जाता है। कई बार गैस एजेंसी एवं हाकर से बात की गई किंतु कोई नतीजा नहीं निकला।

गैस एजेंसी मालिकों के उड़े होश

महूअवा बुजुर्ग के एचपी गैस सर्विस के मालिक राजेश कुमार से जब हाकरो को मिलने वाली 27 रुपए की छूट का संवाददाता ने जिक्र किया तो उन्होंने उपभोक्ताओं की संख्या तक बताने से साफ इनकार कर दिया। संवाददाता के सामने ही सारे हाकरो को किनारे कर एजेंसी से उपभोक्ताओं को भी भगा दिया।

गौनर के गैस एजेंसी मालिक अमित के यहां कुल 10,000 घरेलू एवं 7000 कमर्शियल गैस कनेक्शन है। इनसे पूछने पर भी इन्होंने हाकरो के पारिश्रमिक की धनराशि पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।

एसडीएम की सुनिये

इस संबंध में एसडीएम चौरीचौरा प्रशांत वर्मा ने कहा कि 27 रुपए हाकरो को मिलने वाली छूट की जांच कराई जाएगी और गैस एजेंसी मालिकों को इसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित भी किया जाएगा।

सप्लाई इंस्पेक्टर की सुनिये

इस संदर्भ में सप्लाई इंस्पेक्टर चौरीचौरा इंद्रेश पांडे ने कहा कि एक सिलेंडर के निर्धारित मूल्य में 27 रुपया हाकर का पारिश्रमिक होता है। उपभोक्ता के घर पहुंचने पर यदि हाकर रुपए की डिमांड करता है तो उसकी शिकायत की जाए जिसकी जांच की जाएगी।

चल पड़ा सिलेंडर का काला बाजार

कहते हैं कि चावल का एक दाना ही देखा जाता है कि चावल कितना पका है। संवाददाता की इस पड़ताल ने तहसील के एक ग्राम सभा तक का लाखों का यह गोलमाल उजागर कर दिया। अब तहसील एवं जिले पर इंडियन, एचपी, भारत के अलावा छोटी बड़ी गैस एजेंसियां संचालित हो रही है। मंडल पर ग्राहकों की संख्या के सापेक्ष शुद्ध मुनाफा का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। पूरे प्रदेश तक यह शुद्ध कमाई सरकार की होश उड़ा देगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी