• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवरिया में पीईटी परीक्षा के दौरान पकड़े गये 4 मुन्ना भाई

Posted on: Mon, 30, Oct 2023 10:29 AM (IST)
देवरिया में पीईटी परीक्षा के दौरान पकड़े गये 4 मुन्ना भाई

देवरिया, 29 अक्टूबर। पीईटी परीक्षा के दौरान बिहार के रहने वाले सालवर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार कर लिये गए। पुलिस ने उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। बायोमेट्रिक और पहचान पत्र की फोटो मिलान के दौरान सभी धोखेबाज पकड़े गए। तीन जालसाजों के विरुद्ध सदर कोतवाली थाना में तो एक के विरुद्ध रामपुर कारखाना थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया।

जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर श्री यश त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की फोटो का मिलान किया जा रहा था। अलग अलग केंद्रों पर चार अभ्यर्थियों की फोटो गड़बड़ लगी, बायोमेट्रिक जांच कराई गई तो धोखाधड़ी उजागर हो गई। देवरिया शहर के एसएसबीएल इंटर कालेज में मऊ जिले के गोहाना थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद के रहने वाले सुरेश लाल की जगह बिहार के पटना का आलमगंज, बिस्कोमान कालोनी निवासी मुकेश सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह परीक्षा दे रहा था।

जबकि शहर के ही कलिंद इंटर कालेज खरजरवा में मऊ के मोहम्मदाबाद के मोहम्मदपुर गांव निवासी उमाशंकर पुत्र रामू साहनी के स्थान पर नवादा जिले के राजगीर के कौलाकोल का राकेश रंजन कुमार पुत्र प्रवेश प्रसाद परीक्षा देते पकड़ा गया। इसी तरह से शहर के ओवरब्रिज के पास स्थित जोनिया इंटर कालेज में मऊ जिले के सरायलखी थानाक्षेत्र के कुसहा गांव निवासी जयहिंद यादव की जगह सिवान जिले के भगवानपुर हाट के मोराखास निवासी ओमप्रकाश महतो पुत्र विभीषण परीक्षा देते समय पकड़ा गया। जबकि रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के अशोक इंटर कालेज डुमरी में मऊ जिले के इंदारा थानाक्षेत्र के चोरया गांव के अंजेश पुत्र बलजीत की जगह पर नवादा के झौर निवासी सिन्हा अभिषेक कुमार पुत्र सिन्हा सुधीर कुमार परीक्षा दे रहा था। श्री त्रिपाठी ने कहा कि धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप