• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बेटे ने की बाप की पिटाई, आहत बाप ने उठाया ये कदम

Posted on: Sun, 23, Apr 2023 9:06 PM (IST)
बेटे ने की बाप की पिटाई, आहत बाप ने उठाया ये कदम

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना अंतर्गत बहादुरपुर गांव में संपत्ति के बंटवारे के विवाद में एक बेटे ने अपने पिता की पिटाई कर दी। पुत्र की पिटाई से क्षुब्ध पिता ने आत्महत्या कर लिया। मृतक रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई कर रही है।

घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए थाने के प्रभारी संतोष कुमार ने रविवार को बताया कि बेटे की पिटाई से क्षुब्ध रिक्शा चालक पिता का रविवार भोर में बगीचे में एक शीशम के पेड़ में फंदे से लटका शव मिला। थाना प्रभारी ने परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि आरोप है कि बटवारे को लेकर शनिवार रात में पिता तथा पुत्र शैलेष के बीच विवाद हुआ था और बेटे ने पिता की पिटाई कर दी थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि बहादुरपुर गांव निवासी अवधेश चौहान उम्र करीब 60 साल रिक्शा चलाते थे। उनका सबसे छोटा बेटा शीतेश चौहान इन दिनों मर्चेंट नेवी में दुबई में है। लेकिन मनबढ किस्म का दूसरे नंबर का बेटा शैलेष बटवारा चाह रहा था। इसी को लेकर आए दिन विवाद करता रहता था। आरोप है कि शनिवार की रात विवाद में उसने पिता की पिटाई कर दी। जिसकी वजह से पिता ने दुखी होकर इतना बड़ा कदम उठा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पी एम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।