• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सामूहिक विवाह योजना के तहत 617 जोड़ों का विवाह समारोह सम्पन्न

Posted on: Tue, 28, Feb 2023 10:28 AM (IST)
सामूहिक विवाह योजना के तहत 617 जोड़ों का विवाह समारोह सम्पन्न

सिद्धार्थ नगर 27 फरवरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली प्रागंण में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि दिलीप चतुर्वेदी एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, प्रिंस आदि की उपस्थिति में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने मुख्य अतिथिगण एवं जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी नौगढ़, जिला विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कुल 617 जोड़ो में हिन्दू समुदाय के 536 जोड़ों, बौद्ध धर्म के 12 जोड़ों तथा मुस्लिम समुदाय के 69 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए। इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोगो को पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया तथा मुस्लिम समुदाय के लोगो के विवाह के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा निकाह पढ़कर शादी कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत हिन्दू वर-बधू को पायल एक जोड़ी, विछिया एक जोड़ी, डिनर सेट (51 नग वर्तन) 01 नग कुकर 03 लीटर, बक्सा टीन का, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, 01 साड़ी कढ़ाई मैरून कलर, 01 पेटीकोट, 01 चुनरी मैरून कढ़ाई, दुल्हा हेतु 01 सेट पैन्ट शर्ट भावर हेतु फेटा तथा मुस्लिम जोड़े हेतु पायल एक जोड़ी, एक चॉदी की अंगूठी, डिनर सेट (51 नग वर्तन) 01 नग कुकर 03 लीटर, बक्सा टीन का, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, 01 सूट दुपट्टा कढ़ाई मैरून कलर शादी हेतु, 01 सूट कपड़ा प्रिन्टेड डेली वियर, 01 चुनरी मैरून कढ़ाई, दुल्हा हेतु 01 सेट पैन्ट शर्ट तथा प्रत्येक बधू के खाते में धनराशि रू0 35000.00 दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश