• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

नब्बे किलो का भार उठाकर शिवानी ने पाया पहला स्थान

Posted on: Mon, 19, Dec 2022 11:18 AM (IST)
नब्बे किलो का भार उठाकर शिवानी ने पाया पहला स्थान

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नही हैं। विषम कामों को भी महिलाओं ने सरलता से पूरा किया है व यह साबित कर दिया है कि वे पुरुषों से कमतर नही हैं। स्ट्रेंट लिफ्टिंग एसोसिएशन सूरत की ओर से सूरत में शनिवार को आयोजित की गई लिफ्टिंग स्पर्धा में सूरत में रहने वाली व उत्तरप्रदेश के घनघटा तहसील के माधोपुर गांव की मूल निवासिनी शिवानी उर्फ जया पान्डेय ने नब्बे किलो भार उठाकर पहला स्थान हासिल किया। शिवानी की जीत पर लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त की।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।