• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

दो रिक्शे में ले जाई जा रही 1.48 लाख रुपए की शराब जब्त

Posted on: Fri, 25, Nov 2022 10:03 AM (IST)
दो रिक्शे में ले जाई जा रही 1.48 लाख रुपए की शराब जब्त

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेंय) भरुच शहर में न्यू आनंद नगर पंप हाउस के पास से भरुच एलसीबी ने दो रिक्शे में छिपाकर ले जाई जा रही विदेशी शराब के साथ रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कुल 3.59 लाख रुपए का माल सामान जब्त कर पांच से ज्यादा लोगो को वांछित घोषित किया। भरुच एलसीबी की टीम विधानसभा चुनाव के तहत भरुच शहर में रात्रि गश्त पर थी।

मुखबिर से पुलिस को खबर मिली कि बैजलपुर इलाके में रहने वाला किशन अशोक चूडास्मा अपने साथियों के साथ न्यू आनंदनगर पंप हाउस के पास विदेशी शराब की पेटियों की हेराफेरी करने का काम कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने रिक्शे को घेरकर जब रिक्शा चालक से पूछताछ की तो पता चला कि दूसरी रिक्शा में किशन चूडास्मा, भावेश उर्फ अशोक चूडास्मा व राजेश गडेरिया विदेशी शराब का जत्था भरकर गये हैं।

पुलिस ने जब पीछा किया तो एक एक्टिवा व दारु भरी रिक्शा को सडक़ कि नारे छोडक़र आरोपी फरार हो गये थे। पुलिस ने दोनो रिक्शे में से विदेशी शराब की 912 बोतल कीमत 1.48 लाख रुपया व रिक्शा मिलाकर कुल 3.59 लाख रुपये का माल जब्त किया। पुलिस ने इस मामले में बहार की उंडाई स्वामीनारायण मंदिर के पीछे रहने वाले रिक्शा चालक अकरम सलीम शेख को गिरफ्तार किया। विदेशी शराब को मंगाने वाले पांच लोगो के साथ अन्य वाहन चालकों को वांछित घोषित किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म