• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

कंस की औलादों का नाश करने आया हूं- केजरीवाल

Posted on: Sat, 08, Oct 2022 10:11 PM (IST)
कंस की औलादों का नाश करने आया हूं- केजरीवाल

गुजरात डेस्कः गुजरात में चुनावी माहौल पूरे शवाब पर है। नेताओं और पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। शब्दों की मर्यादा टूट रही है। आम आदमी पार्टी के मुखिया को हिन्दू विरोधी बताया जा रहा है। भाजपा नकारात्मक राजनीति कर रही है, इससे आम आदमी पार्टी को फायदा मिलता नजर आ रहा है। दरअसल गुजरात की जनता केजरीवाल को मौका देना चाहती है।

इसलिये उनके विरोध में जितनी गतिविधियां की जा रही है उससे भाजपा का सीधा नुकसान होता नजर आ रहा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वडोदरा में तिरंगा यात्रा में जय श्री राम के नारे लगे. इससे पहले वडोदरा की सड़कों पर ’केजरीवाल गो बैक’ के बैनर लगे थे. इसके अलावा राजकोट में केजरीवाल को हिंदू विरोधी बताए जाने वाले पोस्टर लगे थे. इन पोस्टर पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था और भगवान ने कंस के वंशजों को खत्म करने का उन्हें एक विशेष कार्य सौंपा है।

जानकारी के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’मुझसे नफरत में इन लोगों ने भगवान का अपमान किया है. ये कंस की औलाद हैं जो भगवान का इस तरह से अपमान करते हैं. मेरा जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था, मुझे भगवान ने एक विशेष काम के लिए भेजा है. इन कंस की औलादों का नाश करके जनता को इनसे मुक्ति दिलाना चाहता हूं. मैं धार्मिक व्यक्ति हूं. हनुमान जी का कट्टर भक्त हूं। उन्होंने कहा, सारी राक्षसी शक्तियां मेरे खिलाफ इकट्ठी हो गई हैं. ये लोग गुंडागर्दी करते हैं मारपीट करते हैं. आप केजरीवाल से चाहे नफरत कर लो लेकिन अगर भगवान के खिलाफ अपशब्द लिखोगे तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पोस्टर और बैनर में शब्द किये गये शब्द भगवान का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल को कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने चुनावी राज्य गुजरात के अपने दौरे पर कहा, ‘हम भगवान की इच्छा पूरी करने के लिए साथ मिल कर काम करेंगे. भगवान मेरे साथ हैं. लोग मेरे साथ हैं. लोग बदलाव चाहते हैं, यही कारण है कि वे इतने परेशान हैं। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को ‘हिंदू विरोधी’ बताने वाले और उन्हें मुसलमानों की टोपी पहने प्रदर्शित करने वाले बैनर अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहरों में शनिवार को सामने आए. केजरीवाल की तस्वीरों के साथ कुछ बैनर में यह भी लिखा हुआ था, ‘मैं हिंदू धर्म को उन्माद मानता हूं’, जबकि कुछ अन्य में लिखा था, ‘हिंदू विरोधी केजरीवाल वापस जाओ’।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।