• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कोचिंग गई छात्रा ने नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी

Posted on: Wed, 07, Sep 2022 12:42 AM (IST)
कोचिंग गई छात्रा ने नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी

संत कबीरनगरः जिले के धनघटा इलाके में दुघरा कला निवासी एक 16 वर्षीय छात्रा ने मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अचानक महुली क्षेत्र के मुखलिसपुर स्थित पुल से कुआनो नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। धनघटा और महुली दोनों थानों के स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से तलाश के लिए नदी में तलाशी अभियान चल रहा है। लेकिन घंटों प्रयास के बाद भी असफल रहे।

एनडीआरएफ टीम के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। छात्रा का स्कूल बैग, साइकिल, आईडी कार्ड पुल पर पड़ा मिला। जबकि उसका मोबाइल फोन नहीं मिला। परिजनों के अनुसार छात्रा घर से साइकिल से सुरैना स्थित एक कोचिंग सेंटर में ट्यूशन के लिए गई थी। धनघटा इलाके के ग्राम दुघरा कला के कुशहर चौहान की 16 वर्षीय बेटी रोजाना की तरह मंगलवार को साइकिल से सुरैना स्थित कोचिंग सेंटर पर ट्यूशन के लिए निकली थी। परिजनों के अनुसार, वह सुबह करीब छह बजे निकली थी।

सात बजे के आसपास वह महुली इलाके के मुखलिसपुर पुल पर पहुंची। स्कूली बैग, आईडी कार्ड, साइकिल को छोड़कर पुल से कुआनो नदी में अचानक छलांग लगा दी। इस दौरान राहगीरों ने शोर मचाया तो पुल के दोनों छोर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर इंसपेक्टर धनघटा केडी सिंह, महुली से मनोज पटेल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। दोनों थानों की पुलिस स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में (डोंगी नाव) छोटी नाव से बालिका की तलाश में तलाशी अभियान चलाया। लेकिन खबर लिखे जाने तक भी बालिका का पता नहीं चल सका। परिजन भी मौके पर पहुंच गए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट