• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

घूस को घूसा! यूपी में इस नम्बर पर करें शिकायत

Posted on: Fri, 24, Jun 2022 10:14 PM (IST)
घूस को घूसा! यूपी में इस नम्बर पर करें शिकायत

लखनऊः घूसखोर नौकरशाहों के लिये बुरी खबर है। इन पर लगाम करने में जुटी उ.प्र. की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके लिये यूपी विजलेंस को अब और सक्रिय कर दिया गया है। शुक्रवार को गोमती नगर में यूपी विजलेंस मुख्यालय में रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन सेवा को स्थापना दिवस पर नए क्लेवर के साथ शुरू किया गया। जिसके माध्यम से कोई भी सरकारी कर्मचारी की घूस लेने की शिकायत कर सकता है।

शिकायत मिलते ही विजिलेंस टीम सक्रिय हो जाएगी। यूपी विजिलेंस की तरफ से जारी हेल्पलाइन पर कोई भी पीड़ित जिससे कोई भी सरकारी कर्मचारी उसके काम के बदले घूस मांगता है तो शिकायत कर सकता है। पीड़ित सीधे रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नम्बर 9454401866 पर फोन करके या कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकता है। इस नंबर पर रोज सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं, शेष अवधि में हेल्पलाइन नम्बर पर दर्ज कराई गई। शिकायतें ऑटो रिकार्ड हो जाती हैं। शिकायत मिलते ही विजिलेंस टीम शिकायत करने वाले से संपर्क करेगी। जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए स्टिंग आपरेशन तैयार कर विधिक कार्रवाई करेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा Deoria: देवरियाः झोपड़ी में लगी आग, एक की मौत GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध