• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अयोध्या का शिक्षिका हत्याकांडः पुलिस खाली हाथ

Posted on: Mon, 06, Jun 2022 10:32 PM (IST)
अयोध्या का शिक्षिका हत्याकांडः पुलिस खाली हाथ

अयोध्या, उ.प्र. (प्रभाकर चौरसिया) अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत एक जून को हुई गर्भवती शिक्षिका की हत्या पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बनी हुई है। वारदात के पांच दिन बाद भी पुलिस को कोई कामयाबी नहीं हासिल हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा यह हुआ है कि हत्यारों ने बड़ी बेरहमी से वारदात अंजाम दी। क्रूरता की हदें पार करते हुए गले और आसपास 16 से अधिक वार किए।

पुलिस के मुताबिक पूरी वारदात 22 मिनट में अंजाम दे हत्यारे फरार हो गए। शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी कुछ नहीं लगा है जिसके सहारे वह एक कदम भी आगे बढ़ सके। यही वजह है कि अभी तक पुलिस हवा में ही हाथ पांव मार रही है। कोतवाल देवेंद्र पांडेय के मुताबिक हत्या नफरती अंदाज में की गई है। सीसीटीवी से जो फुटेज मिले हैं उसमें भी घटनाक्रम के दौरान निमार्णाधीन मकान में कोई आता-जाता नहीं दिखाई दे रहा है।

इसी के चलते क्लू तलाश करने में पुलिस की टीमें जुटी हैं। उन्होंने पुष्टि की कि शरीर पर 15 से 16 वार पाए गए हैं। गर्दन के पीछे और आगे दोनों तरफ ही नहीं, बल्कि गर्भवती सुप्रिया के पेट पर भी वार किए गए। बताते हैं कि शिक्षिका सुप्रिया की मां को लेकर उसका पति 10 बजकर 52 मिनट पर एटीएम कार्ड लेने बैंक गया था। वह 11 बजकर 14 मिनट पर वापस आया। इसके मुताबिक वारदात इसी बीच 22 मिनट में अंजाम दी गई।

मकसद सिर्फ हत्या करना था

पुलिस की माने तो कातिलों का मकसद लूटना नहीं, बल्कि हत्या करना था। जिस तरह नुकीले और धारदार हथियारों का प्रयोग हुआ, यह बताता है कि हत्यारों के अंदर कितनी क्रूरता और नफरत रही होगी। इसी का कारण पुलिस तलाश कर रही है। सीसीटीवी में केवल उसके पति के ही जाने और आने की फुटेज मिली है। जिसके चलते पुलिस बुरी तरह से उलझ कर रह गई है। हालांकि कोतवाल का दावा है कि शीघ्र खुलासा कर लिया जाएगा। बता दे कि प्राथमिक प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक एसोसिएशन ने भी पुलिस को मंगलवार तक की मोहलत दी है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।