• Subscribe Us

logo
25 मई 2024
25 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सड़क सुरक्षा माह को लेकर हुई बैठक, डीएम निर्देश

Posted on: Thu, 26, May 2022 10:19 AM (IST)
सड़क सुरक्षा माह को लेकर हुई बैठक, डीएम निर्देश

सिद्धार्थ नगर 25 मई। विशेष सड़क सुरक्षा माह दिनांक 19 मई से 18 जून 2022 तक के संबध में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी श्री ने आर0टी0ओ0 विभाग, पुलिस विभाग, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुये सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोटरसाइकिलों पर 03 सवारी चलाने वालों पर विषेष सतर्कता दृष्टि रखें।

साथ ही साथ चार पहिया वाहन चलाने वालों को सीट वेल्ट, मोटर साइकिल चलाने वालो को हेलमेट पहनकर चलने के लिये सुरक्षा के दृष्टिकोण से जागरूक कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो व्यक्ति मोटर अधिनियमों का पालन नहीं करते हैं उनके विरूद्ध एफ.आई.आर. भी दर्ज करायें जाये जिससे लोगों में ऐसा करने की भावना प्रबल हो। यात्री वाहनों में निर्धारित सीमा से अधिक व्यक्तियो को बैठाकर उनका संचालन किये जाने के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया।

नशे में वाहन चलाने के अपराध में कार्यवाही सुनिश्चित करायें। स्कूली बच्चों के यातायात के सम्बन्ध में जानकारी हेतु निबन्ध प्रतियोगिता कराये जाये व विद्यालय वाहन के पार्किंग के सम्बन्ध में कार्यवाही की जायें। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने के सम्बन्ध में कार्यवाही व निर्धारित मानक के हेलमेट का दो पहिया चालक एवं पीछे बैठने वाले व्यक्तियो द्वारा उपयोग न करने तथा चार पहिया वाहनों में सीट वेल्ट का उपयोग न करने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित कराये।

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबध में वाल पेन्टिंग कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही नगर पालिका, नगर पंचायतों तथा हाइवे में सड़को पर अतिक्रमण हटवाने हटवाने तथा अवैध टैक्सी स्टैण्ड हटवाने का निर्देश दिया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अतिरिक्त उप जिलाधिकारी डुमरियागंज प्रदीप कुमार, बांसी प्रमोद कुमार, इटवा अभिषेक पाठक, शोहरगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव, समस्त क्षेत्राधिकारी, ए.आर.टी.ओ. आशुतोष शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव के 6 वें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी जानिये बस्ती मंडल में कहां कितनी हुई वोटिंग Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर में वोट डालने पहुंची बुजुर्ग महिला की मौत मतदान केन्द्र से अचानक गायब हुईं पीठासीन अधिकारी शालिनी चतुर्वेदी, एफआईआर दर्ज Lucknow: लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस के पत्नी की हत्या