• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डीएम ने की 25 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा

Posted on: Tue, 10, May 2022 10:04 AM (IST)
डीएम ने की 25 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा

सिद्धार्थ नगर 09 मई। विकास कार्यो एवं 25 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता तथा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओ के संबधित अधिकारियो से जनपद में चल रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की।

निर्देश दिया कि कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक और समयबद्ध पूर्ण कराये। कोई लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतो के सभी स्कूलो का बकाया बिजली बिल का भुगतान कराये। इसके अलावा जनपद में बचे हुए सामुदायिक शौचालयो का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ-साथ पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि ग्रामो की सड़के खराब है उसे ठीक कराये।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गोशाला का निरीक्षण करने का निर्देश कि गोवंश के लिए पर्याप्त चारा भूसा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। पशुओं का टीकाकरण कराया जाये। नलकूपों पर विद्युत की समस्या को ठीक कराने के लिए अधि0 अभि0 विद्युत को निर्देश दिया गया। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महिला नसबन्दी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, तथा अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार चौधरी, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधि0अभि0 लो0नि0वि0 (प्रा0ख0) सिद्धार्थनगर, नलकूप, तथा समस्त संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।