• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

सरपंचो ने की पंचायत भवन पर तालाबंदी

Posted on: Thu, 21, Jan 2021 11:03 PM (IST)
सरपंचो ने की पंचायत भवन पर तालाबंदी

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) पंचायती राज संस्थाओं के वित्तीय अधिकारों में कटौती को लेकर विरोध स्वरूप आज ग्राम पंचायत गोलूवाला सिहागान के पंचायत कार्यालय पर सरपंच बिंदु जगदीश सारस्वत व ग्राम पंचायत की पंच मंजू बिश्नोई ,सुल्तान राम मेघवाल, पंच प्रतिनिधि प्रकाश रमणा, बद्री प्रसाद स्वामी व ग्राम विकास अधिकारी सतपाल मंडा, ऑपरेटर पंचायत सहायक आदि ने तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया।

सरपंच प्रतिनिधि जगदीश सारस्वत ने बताया कि राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों के खातों को पीडी खातों में परिवर्तन करने के निर्देश जारी किए थे जिससे सरपंचों में काफी रोष है।इन्होंने कहा कि इसी विरोध स्वरूप अब सरपंच लाम बंद हो चुके हैं। राज्य सरकार ने पिछले हफ्ते आदेश जारी करके सरपंचों के नेशनल लाइव बैंक में चल रहे खातों की जगह अपने नियंत्रण के तहत लेनदेन की व्यवस्था की है, यह खाते सरकार के ट्रेजरी से संबंधित रहेंगे और ब्याज रहित हैं, राज्य सरकार के आदेशों का विरोध तमाम राजस्थान के सरपंच संघ के बैनर तले किये जा रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।