• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

अमन कायम रखने में जनता की अहम भूमिकाः ममता

Posted on: Tue, 03, Mar 2020 6:23 PM (IST)
अमन कायम रखने में जनता की अहम भूमिकाः ममता

किशन गोपाल महेश्वरीः कालियागंज (उत्तर दिनाजपुर) बंगाल में हिन्दू, मुसलमान, सिख व ईसाई सब इंसान भाई भाई हैं और यहां पर जो अमन का माहौल जो कायम है उसे और बेहतर बनाने का प्रयास हमारी सरकार कर रही है। लेकिन इसके साथ आम जनता की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए हम सभी धर्म के लोगों से अपील करती हूं, कि पश्चिम बंगाल में दिल्ली जैसे कोई भी परिस्थिति उत्पन्न ना होने दें और शांति का माहौल कायम रहने दें।.

उक्त बातें आज उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे की मुखिया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कही। उन्होंने कहा कि गरीबों को मिलने वाले पेंशन भत्ता को 600 से 1000 कर दिया गया है ताकि महंगाई के इस दौर में पेंशनधारी को कुछ राहत मिले। सूबे की चिकित्सा सुविधाओं की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की हम सरकारी अस्पतालों को बेहतर बनाने के साथ साथ उनके विस्तारीकरण की योजना पर काम कर रहे है। इसी क्रम कालियागंज हॉस्पिटल जो पहले 60 बेड का था उसका विस्तार कर के 100 वेड का किया जाएगा। दीदी ने बताया कि हम किसान को बचाने के लिए 1810 में धान लेते हैं जिसका चावल 2600 में पड़ता है और ट्रांसपोर्टेशन खर्च के बाद करीबन 32 पड़ता हैं। हम किसानों से खरीदारी कर सरकारी राशनकार्ड पर गरीबों को 2 रूपये किलो में देते हैं जिससे किसानों का सर्वांगीण विकास हो।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।