• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीज लाभान्वित

Posted on: Tue, 12, Nov 2019 8:20 AM (IST)
चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीज लाभान्वित

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिनाजपुर जिले के पतिराम धाम में दिनों के रामायण पाठ के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में कोलकता से 11 डाक्टरों की टीम आई थी जिनमे दो फिजिसियन दो आई स्पेसिलिस्ट व दो मेडिसिन डाक्टर थे। जिले के हिली में रहने वाले परिवार तथा कोलकता के सावरमल जी अग्रवाल, मुरारी सराफ, स्याम सुंदर, हिली के गोपाल मोर, हिली के पप्पू अग्रवाल असदि के सहयोग से हर साल पतिराम धाम मन्दिर में हनुमत महोत्सव के दौरान कोई न कोई सामाजिक कार्यक्रम होते हैं। इस बार उन्होंने चिकित्सा शिविर लगाया जिसमें करीबन 5 सो लोगो का परीक्षण व 4 सो लोगो का आखो का निरीक्षणं हुआ, इन सभी को दवाईया भी दी गईं। आखो के मरीजो को 3 दिन बाद चस्मा भी दिया जायेगा। मुरारी सराफ ने बताया की हम समाज के हर काम में सहयोग करना चाहते है। हमारी कोशिश रहती है हम कुछ करें। हिली से लेकर कोलकाता तक हमारा परिवार फैला है। वही मन्दिर के पुजारी हरिहरानंद गिरी ने बताया की इस धाम में लोगों की बहुत आस्था है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों का करोड़ों बकाया, प्रशासन को गुमराह कर रहा प्रबंधन दो अलग अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो की मौत बस्ती में खेला हो गया, बसपा सुप्रीमो ने चला दांव संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा- रामप्रसाद चौधरी साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी