• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आतंकवाद की समाप्ति के लिए लेने होंगे कडे निर्णय

Posted on: Tue, 19, Feb 2019 12:59 PM (IST)
आतंकवाद की समाप्ति के लिए लेने होंगे कडे निर्णय

गाजीपुर ब्यूरो (विकास राय) बिहार प्रान्त के पौराणिक शहर बक्सर जनपद के त्रिदंडी स्वामी जी के परम शिष्य लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। तीर्थ नगरी प्रयाग के कुंभ पर्व पर सेक्टर 12 में स्थित आपके शिविर में आयोजित 1008 कुण्डीय यज्ञ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आये।

प्रतिदिन शिविर में होने वाले भण्डारे में हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे है। स्वामी ने कहा की यह एक बहुत ही दर्दनाक घटना है। देश में आतंकवाद का सफाया करने के लिए सरकार को कडे निर्णय लेनें होंगे। जल्द ही आतंकवादियों को मुंहतोड़ जबाब देना होंगा। अब समय आ गया है की आतंकवाद का देश से पूरी तरह से सफाया हो। गंगा में लगातार प्रदूषण बढ रहा है और जलस्तर भी काफी घट रहा है। इस सवाल का जबाब देते हुए पूज्य जीयर स्वामी ने कहा की हमारे भारत देश की पहचान नदियों से है।

गंगा हमारी संस्कृति की पहचान है। सिर्फ गंगा ही नहीं अन्य सभी नदियों को भी प्रदूषण मुक्त करने के लिए सभी को संकल्प लेना होगा। नदियों को सबसे ज्यादा प्रदूषित भी हम लोग ही कर रहे है। तीर्थ राज प्रयाग में कुंभ मे आये श्रद्धालुओं को संदेश देते हुए पूज्य जीयर स्वामी ने कहा की यहां आने वाले हर श्रद्धालु अपनी बुराइयों का त्याग करें। गंगा स्नान के साथ ही यह संकल्प भी ले की वह किसी का भी बुरा नहीं करेंगे फिर वह चाहे मनुष्य हो या जीव।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार