• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कोई भी मजहब नफरत नहीं सिखाता

Posted on: Sat, 23, Mar 2019 7:51 PM (IST)
कोई भी मजहब नफरत नहीं सिखाता

मऊः (सईदुज़्ज्!र) न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में नूर मस्जिद में नमाजियों के ऊपर वहशीपन में की गई गोलाबारी में शहीद हुए लोगों की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मऊ नागरिक मंच की तरफ से शहर के मुस्लिम इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया।

सैकड़ों की तादाद में शहर के उलेमा, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, डॉक्टर, वकील और जन सामान्य नागरिक उपस्थित हुए। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि दुनिया में कोई भी मजहब नफरत नहीं सिखाता बल्कि सियासत नफरत सिखाती है। धार्मिक स्थलों, पूजा घरों में इस तरह के इंसानियत को शर्मसार करने वाले जघन्य कुकृत्य हो भी गन्दी राजनैतिक सोच और विकृत मानसिकता की देन है।

सियासत वालों ने ही अपने निजी स्वार्थों के चलते दुनिया में अमन और न्याय की राजनीति को ना बढ़ाकर नफरत और हिंसा की राजनीति को बढ़ाने का ही दुष्परिणाम आज इंसानियत भुगत रही है। ऐसे बिगड़े हालात में भी शुक्र है कि दुनिया मे आज भी अछि समझ और नेक दिल रखने वाले लोगो की कमी नही है। सभा के अंत मे पूरी दुनिया मे अमन और शांति की दुआ की गई और न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री और वहां की जनता का पूरी दुनिया के मुसलमानों की तरफ से शुक्रिया अदा किया गया। सभा की अध्यक्षता मुफ़्ती अनवर अली और संचालन मौलाना इक़बाक मोहम्मद ने किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश