• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

परिवार परामर्श केंद्र में सुलझे 23 मामले

Posted on: Mon, 16, Jul 2018 9:49 AM (IST)
परिवार परामर्श केंद्र में सुलझे 23 मामले

मऊः (सईदुज़्जफर) परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित महिला थाने में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान परामर्श केंद्र में कुल 45 पारिवारिक मामले आए जिसमें सदस्यों के प्रयास से 23 मामलो का निस्तारण हुआ। पांच जोड़े अपने सभी मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए।

जिससे दस परिवारों के बीच टूट रहे रिश्ते जुड़ जाने से उनकी खुशियां एक बार फिर लौट आई। वही तीन मामलों में पत्रावली अग्रिम कार्यवाही के लिए अग्रसारित कर दी गई। शेष मामलों में बैठक की अगली तिथि 22 जुलाई नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव और परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से अंजू और मुकेश, दीपांजलि और सत्येंद्र, शालू और संजय, संतोष पांडेय और अन्नपूर्णा तथा मजहर निलोफर ने अपना सभी मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए।

वही विनय और सिंधू, नमितापूरी और निशांत, अजीजा खातून और शमीम, खुर्शीद कमाल और आशिया, अबूबकर और गुलनाज, सलमा खातून और मुहम्मद नासिर, माधुरी और राजकुमार, नजमा और ज्याऊल मुस्तफा, चंद्रकला और प्रेमचंद, प्रियंका और आलोक, अनिता और सुनील, शबनम खातून मुहम्मद शादिक तथा रीना देवी और रामबचन के मामले में मामला कोर्ट में विचाराधीन होने, पक्षकारों के बीच सुलह न होने तथा पक्षकारों के लगातार अनुपस्थिति के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।