• Subscribe Us

logo
31 मई 2024
31 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

हिस्ट्रीशीटर ने ईंट से मारकर खुद को घायल किया

Posted on: Sat, 02, Dec 2017 3:28 PM (IST)
हिस्ट्रीशीटर ने ईंट से मारकर खुद को घायल किया

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) बसंती चौक पर आज दोपहर एक युवक घायल हो गया। उसका आरोप है कि पुलिस कर्मी ने उसे लात मारकर मोटर साइकिल से गिराया, जिससे उसे चोट आई जबकि पुलिस का कहना है कि उसने खुद ही सिर में ईंट मार ली। युवक ने पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। बंटी धमीजा कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में सुरजीत सिंह कॉलोनी में गली नम्बर 7 निवासी बंटी उर्फ जितेन्द्र धमीजा पुत्र शंकरलाल के खिलाफ अदालत में चल रहे धारा 138 के मुकदमे में दो गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं। इस वारंट के आधार पर बीट कांस्टेबल शिवराज मीणा उसे पकडऩे गया तो बंटी बसंती चौक के निकट मोटरसाइकिल पर जाते हुए मिल गया।

मीणा ने बताया कि वह बंटी धमीजा के साथ बातचीत कर रहा था। इसी दौरान एक दुकान के सामने उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद के सिर में ईंट मार ली। इससे खून बहने लगा। वहां तमीशबीनों की भीड़ एकत्रित हो गई। चोट लगने पर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। उधर, लहुलूहान हालत में जिला अस्पताल में पहुंचे बंटी ने उपचार करवाने से पहले पुलिस को बुलाने की मांग करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। उसने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी ने लात मार कर उसे मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया। इससे उसके चोटें आई। उसने खुद को चोट नहीं मारी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।