• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

बिहाणी ने किसान आंदोलन के लिए हरसंभव सहयोग का दिया भरोसा

Posted on: Wed, 09, Aug 2017 10:34 PM (IST)
बिहाणी ने किसान आंदोलन के लिए हरसंभव सहयोग का दिया भरोसा

श्रीगंगानगर (बलविन्द्र खरोलिया) बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जैकारों के साथ हज़ारों की तादाद में उमड़ा किसान वर्ग स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू कराने की मांग को लेकर जेल भरो आंदोलन के लिए आज सर धड़ की बाज़ी लगाने को तैयार नेहरू पार्क पहुँच रहा था। किसानो का जोश, जनून और जज्बा देख कर इस आंदोलन के हीरो रंजीत सिंह राजू, पृथ्वी पाल सिंह संधू, संतवीर सिंह मोहनपुरा व अन्य जुझारू वीरों के चेहरे का जलाल देखने लायक था। मन में एक ही तमन्ना थी कि खुदकुशियों के रास्ते पर चल पड़े अपने इन किसान भाईयों के लिए कुछ कर गुजरें।

आज फिर गर्मी का कहर जारी था हमेशां की तरह गुरद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद के सेवादार पसीने से तर बतर किसानो के लिए जल की सेवा कर रहे थे। एक नूर खालसा फौज राजस्थान के प्रधान जीत सिंह लखियाँ, बाबा दीप सिंह सेवा समिति के बलजिंदर सिंह चहल मोहनपुरा, गुरदीप सिंह गिल, हरप्रीत सिंह ग्रेवाल, जसबीर सिंह पिंकू, बलबीर सिंह जैसे वीर गर्मी को नकारते हुए सेवा कार्यों में लगे रहे। गंगा नगर चैंबर आफ कामर्स के मुख सरंक्षक जयदीप बिहाणी के उद्धबोधन ने किसानो में एक नई ऊर्जा का संचार किया। बिहाणी ने किसान आंदोलन के लिए हर पल हर वक्त हर जगह टैंट, लाइट, साउंड, लंगर पानी की सारी जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होने तक तन मन धन से हम अपने किसान भाईयों के कंधे से कन्धा मिलाकर चलेंगे जिसका समूह किसान वीरों ने करतलध्वनि से स्वागत किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार