• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रोड नही तो वोट नही

Posted on: Thu, 02, Feb 2017 10:16 AM (IST)
रोड नही तो वोट नही

हरदोई: (प्रदीप सोनी) हरपालपुर क्षेत्र के बरसाना गांव के लोगो ने गांव के बाहर रोड नहीं तो वोट नही का बैनर लगाकर मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने कहा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते उनका गांव आज भी संपर्क मार्ग से वंचित है। गांव के महेश लालाराम रामकुमार सुधीर ने बताया कि सरदार झाला से गांव तक 1 किलोमीटर मार्ग का निर्माण होना है।

पक्की सड़क के लिए कई बार क्षेत्रीय विधायक व सांसदों से मांग की गई लेकिन हर बार आश्वासन देकर नेता वोट तो ले जाते हैं लेकिन लौट कर कोई नहीं देखने आता है। इस बार गांव के लोगों ने फैसला किया है कि मतदान का बहिष्कार करेंगे। उनकी मांग है कि जब तक उनके गांव तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक गांव का कोई भी व्यक्ति मतदान नहीं करेगा। इसके अलावा क्षेत्र के अंतूपुरवा के ग्रामीण भी पक्की सड़क की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। एक ओर जहां मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर शत प्रतिशत मतदान कराए जाने की बात कही जा रही है वही ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार विरोध का नया तरीका उभर कर सामने आ रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप