• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस का छापा

Posted on: Thu, 21, Jul 2016 7:31 PM (IST)
अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस का छापा

चंदौली: पुलिस अधीक्षक चन्दौली किरीट राठौड़ के मार्गदर्शन में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 21 जुलाई को विभिन्न स्थानों पर सघन छापेमारी की गई। इस दौरान थाना-कोतवाली चन्दौली द्वारा 02 व्यक्तियों को मय 15लीटर अवैध देशी शराब तथा थाना-अलीनगर द्वारा 100 लीटर अवैध देशी शराब व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराबो के निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ यह अभियान आगे भी अनावरत चलता रहेगा।

पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष को सख्त हिदायत दी है कि यदि किसी के भी थानाक्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की सूचना मिलती है और वह सूचना सत्य पायी जाती है तो सम्बंधित थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि जहरीली शराब पीने से आये दिन प्रदेश में कहीं न कहीं घटनायें घटित हो रही है। पुलिस सक्रियता से इन घटनाओं को टाला जा सकता है। उन्होने कहा कि अवैध शराब के ठिकानों को नेस्तनाबूत करने के साथ ही पुलिस को चाहिये कि वे ग्रामीणों को जहरीली शराब से दूर रहने को प्रेरित करें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन