• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

नाना संग धूम मचायेंगी माधुरी

Posted on: Sun, 21, Feb 2016 12:05 PM (IST)
नाना संग धूम मचायेंगी माधुरी

मुंबईः बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की जोड़ी सिल्वर स्कीन पर फिर से धूम मचाने वाली है। असल में बॉलीवुड में चर्चा है कि नाना पाटेकर और माधुरी की जोड़ी मलयालम फिल्म ‘साल्ट एन पेपर’ के हिंदी रीमेक में काम करती नजर आ सकती है। माधुरी और नाना इससे पहले वजूद, प्रहार और परिंदा जैसी कुछ फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। माधुरी और नाना को एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ देखना वाकई काफी दिलचस्प होगा।

माधुरी काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। वह वर्ष 2014 में ‘डेढ़ इश्किया’ और ‘गुलाब गैंग’ जैसी फिल्मों में दमदार किरदार में नजर आई थीं और उनके अभिनय की काफी सराहना भी हुई थी। माधुरी, रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में भी ‘घाघरा’ आइटम सॉन्ग करती दिखीं।

माध्यम पंजाब केसरी




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।