• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Madhya pradesh

सीएमओ के कपड़े उतरवाकर नाली साफ कराया

Posted on: Mon, 01, Feb 2016 5:14 PM (IST)
सीएमओ के कपड़े उतरवाकर नाली साफ कराया

भोपालः सतना की जैतवारा में सीएमओ (चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर) से कपड़े उतरवाकर नाली साफ कराने का मामला सामने आया है। आरोप नगर परिषद की पार्षदों के पतियों और कुछ भाजपा नेताओं पर है।

क्या है मामला३

आरोप है परिषद उपाध्यक्ष साधना गौतम के पति संतोष और अन्य नेताओं ने सीएमओ रोहणी प्रसाद गुप्ता के कमरे का सामान फेंककर ताला लगा दिया। इसके बाद भीड़ के सामने कपड़े उतरवाकर गली-गली घुमाया गया। करीब 5 घंटे तक प्रताड़ित किया। यह पूरा ड्रामा 14 जनवरी को जैतवारा थाने के सब इंस्पेक्टर और एएसआई के सामने हुआ। इसके बाद भी उन्होंने एक्शन नहीं लिया।

कलेक्टर, एसपी से शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई

जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो प्रभारी ने सादे कागज पर एप्लिकेशन लेकर चलता कर दिया। कलेक्टर, एसपी से भी शिकायत की। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद गुप्ता ने भोपाल आकर नगरीय विकास विभाग के कमिश्नर विवेक अग्रवाल को मामले की जानकारी दी। कहा कि मेरा ट्रांसफर कर दें। मामले को गंभीरता से लेते हुए अग्रवाल ने रीवा आईजी से बात की। इसके बाद गुप्ता को दो गार्ड मुहैया कराए गए।

एफआईआर के बाद भी नहीं हो रही गिरफ्तारी

इसके बाद सीएमओ ने सतना के सिविल लाइन थाने में परिषद उपाध्यक्ष साधना गौतम के पति संतोष गौतम, ठेकेदार संजय शुक्ला, पार्षद अफसाना बेगम के पति अब्दुल नसीम, पार्षद सन्नो के पति बल्लू और पार्षद लीला के पति भाईलाल डोहर सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 154 के तहत एफआईआर दर्ज कराई। उनका कहना है कि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन रूलिंग पार्टी के लोग होने की वजह से गिरफ्तारी नहीं हो रही है।

माध्यम भाष्कर डाॅट काॅम




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं साहित्यिक योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को तीन पुरस्कार गनेशपुर में लंगूर का आतंक, दर्जन भर नागरिकों पर कर चुका है हमला Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत