• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवरिया एसिड अटैक मामले का खुलासा, एकतरफा प्यार में घटना को दिया अंजाम

Posted on: Sat, 13, Apr 2024 9:59 PM (IST)
देवरिया एसिड अटैक मामले का खुलासा, एकतरफा प्यार में घटना को दिया अंजाम

देवरिया, ब्यूरो (ओ पी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले में साइकिल से बाजार जा रहीं दो युवतियों पर दिनदहाड़े तीन लोगों के द्वारा तेजाब फेंक दिये जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि पूरी घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है। एकतरफा प्रेम मे पागल एक आरोपी ने ज्वलंनशील पदार्थ फेंकने की घटना को अंजाम दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने अपना नाम प्रकाशित नहीं किए जाने की शर्त पर कहा कि वृहस्पतिवार को दो युवतियों पर तीन लोगों ने एसिड (ज्वलनशील पदार्थ) फेंक दिया था। घटना के बाद दो आरोपियों को शाम करीब छः बजे ही पकड़ लिया गया था और बाद में पुलिस ने अपनी छवि को सुधारने की दृष्टिकोण से रात में करीब नौ बजे मुठभेड़ होने का दावा करके आरोपियों के पैर में गोली मार दिया जिससे दोनों आरोपी घायल हो गए। इस संबंध में थाना प्रभारी गौरी बाजार डी के मिश्र ने शनिवार को बताया कि वृहस्पतिवार को घटना को अंजाम देने के बाद से ही मुख्य आरोपी दारा सिंह साथियों संग भागने की फिराक में था।

थाना प्रभारी ने बताया कि दारा सिंह मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल तीसरे अभियुक्त की पुलिस ने पहचान कर ली है। वह दूसरे आरोपी शेखर के गांव का रहने वाला है। श्री मिश्र ने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा कि युवती का दूसरे युवक से संबंध होने का दारा सिंह ने विरोध जताया था। नहीं मानने पर साथियों के साथ मिल दारा सिंह ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने दावा किया है कि वृहस्पतिवार को घटना के कुछ ही घंटे बाद युवतीयों पर ऐसिड अटैक करने के दोनों आरोपियों दारा सिंह (45) और शेखर (38) से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। पुलिस पर फायरिंग कर रहे बदमाशों जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों के पैर पर गोली लगी जिनका इलाज देवरिया मेडिकल कॉलेज मैं चल रह है। जबकि घायल युवतियो का इलाज गोरखपुर मेडिकल में हों रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा