• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

24 करोड़ रुपए के आईटीसी का फ्रॉड, कारोबारी गिरफ्तार

Posted on: Wed, 10, Apr 2024 6:54 PM (IST)
24 करोड़ रुपए के आईटीसी का फ्रॉड, कारोबारी गिरफ्तार

यूपी डेस्कः थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 15 हजार करोड़ के फर्जी जीएसटी फर्म फ्रॉड में कारोबारी तुषार गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता निवासी गंगाराम वाटिका तिलक नगर दिल्ली को दिल्ली के तिलक नगर स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया है। इस मामले में ये 33वीं गिरफ्तारी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी दिल्ली में रहकर बिजनेस करता है और अपने साथियों के साथ मिलकर इसने फर्जी कंपनियां खोलकर इनपुट ट्रैक्स क्रेडिट का फ्रॉड किया। अभी तक की जांच में सामने आया कि तुषार गुप्ता ने 35 फर्जी कंपनियों से करीब 24 करोड़ रुपए के आईटीसी का फ्रॉड किया।

इस संबंध में थाना सेक्टर 20 में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि इस मामले में जीएसटी भी पहले तुषार गुप्ता को गिरफ्तार कर चुकी है। जमानत पर बाहर आ गया था। डीसीपी क्राइम शक्ति अवस्थी ने बताया कि इस फ्रॉड में तुषार गुप्ता ने अपने बिजनेस की आड़ में 35 फर्जी कंपनियां बनाई थी। इसी फर्जी जीएसटी फ़र्मो से फर्जी इनवौइस कर अवैध लाभ कमाता था। इस मामले में दो कारोबारियों अजय शर्मा और संजय जिंदल को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन्ही से पूछताछ के दौरान तुषार का लिंक मिला। इस मामले में अभी और फर्जी कंपनियां और गिरफ्तारी होंगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली किसान कांग्रेस के नेशनल काआर्डिनेटर बने रामभवन शुक्ल अखिलेश के नाते बार बार हार रही समाजवादी पार्टी- हरीश द्विवेदी ग्राम पंचायत सचिव की तैनाती न होने से ग्रामीणों में रोष महिला कांग्रेस की बैठक 01 मई को Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन