• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अयोध्या में एण्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते दबोचा

Posted on: Tue, 20, Feb 2024 12:45 AM (IST)
अयोध्या में एण्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते दबोचा

अयोध्या, उ.प्र. (प्रभाकर चौरसिया) एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार को 5,000 रूपए घूस लेते हुये लेखपाल मोती लाल यादव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखपाल के खिलाफ बीकापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। लेखपाल पैमाइश के नाम पर पांच हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे। इससे पहले भी लेखपाल पीड़ित किसान से कई बार रुपए ले चुका है।

कोतवाली क्षेत्र के सल्हीपुर निवासी मनोज कुमार विश्वकर्मा की गांव में जमीन है। मनोज कुमार जमीन की पैमाइश करने के लिए लक्ष्मणपुर ग्रंट के लेखपाल मोती लाल यादव से मुलाकात की। लेखपाल ने जमीन की पैमाइश करने के लिए 7000 हजार रूपए रिश्वत मांगा। पीड़ित किसान का आरोप है कि आरोपी लेखपाल को 5000 और 2000 दो बार में दिए। इसके बावजूद भी लेखपाल ने पैमाइश नहीं किया। पीड़ित का आरोप है कि पैमाइश के लिए दोबारा कहा गया तो लेखपाल फिर से 5000 अधिकारियों को देने की बात करते हुए रिश्वत मांगने लगा।

इसके बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत किया। लेखपाल मोतीलाल यादव ने सोमवार दोपहर मनोज कुमार को जोहन बाजार स्थित एक दुकान पर रिश्वत के रुपए लेने के लिए बुलाया और एंटी करप्शन टीम को इसकी सूचना दी। इसके बाद बाजार स्थित एक चाय की दुकान पर टीम ने लेखपाल को 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निवारण विभाग के मंडल प्रभारी साहब राय द्विवेदी ने बताया कि सोमवार दोपहर एक बजे जोहन बाजार के निकट पीड़ित किसान मनोज विश्वकर्मा के हाथ से 5000 घूस लेते लेखपाल मोतीलाल यादव को रंगे हाथ पकड़ा है। कोतवाली बीकापुर में लेखपाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।