• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विधानसभा प्रभारी बने समाजवादी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डा. सुरेन्द्र

Posted on: Wed, 27, Mar 2024 3:05 PM (IST)
विधानसभा प्रभारी बने समाजवादी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डा. सुरेन्द्र

बस्ती, 27 मार्च। समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. एस.पी. सिंह पटेल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में विधासभा प्रभारियों की नियुक्ति किया है। इसी कड़ी में शिक्षक सभा के बस्ती जिलाध्यक्ष डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी को महादेवा विधानसभा का प्रभारी बनाया है। उन्हे निर्देश दिये गये हैं कि गठबंधन प्रत्याशी से मिलकर उन्हे चुनाव जिताने में सहयोग प्रदान करें। डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने सांसद प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी से मुलाकात कर शिक्षक समाज से हर संभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया।

डा. सुरेन्द्र चौधरी ने कहा शिक्षकों की सबसे बड़ी समस्या नई पेंशन नीति है। शिक्षक समाज लम्बे अरसे से पुरानी पेंशन की मांग कर रहा है। कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि गठबंधन सरकार बनते ही पुरानी पेंशन नीति को लागू कर दिया जायेगा। इसके साथ ही शिक्षामित्रों का पुनः समायोजन, वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय, चिकित्सा सुविधा, सेवा सुरक्षा बहाली, आंगनवाड़ी, रसोइया, अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि शिक्षा के बाजारीकरण जैसी अनेक समस्याओं का समाधान गठबंधन सरकार में ही संभव है।

डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी को विधानसभा प्रभारी बनाये जाने पर पूर्व विधायक अंबिका सिंह, कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, रूधौली राजेन्द्र चौधरी, सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव, राजमणि पाण्डेय, श्रीनाथ विश्वकर्मा, डा अरूण कुमार मिश्रा, डा. फूलदेव यादव, फौजदार यादव, अर्जुन यादव, अर्जुन वर्मा, दीनानाथ, चक्रधर मौर्य आदि ने बधाइयां व शुभकामनायें दिया है। डा. सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि बाबूराम वर्मा हरैया, अजय यादव कप्तानगंज, रामरक्षा वर्मा रूधौली तथा डा. महेन्द्र सोनी को ादर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान