• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

तीन सौ किलो से ज्यादा फूल से खेली गई रसिया होली

Posted on: Mon, 18, Mar 2024 10:13 PM (IST)
तीन सौ किलो से ज्यादा फूल से खेली गई रसिया होली

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। वैष्णव समाज के लिए होली का पर्व काफी महत्व वाला होता है। होली के पहले यह समाज होली को अलग अलग प्रकार से मनाता है। भरुच में वल्लभ यूथ आर्गेनाईजेशन के तत्वाधान में सीएम पार्टी प्लाट में व्रजराज कुमार के सानिध्य में रसिया होली खेली गई। इसमें तीन सौ किलो फूलों का इस्तेमाल किया गया।

उपस्थित लोग वैष्णव कीर्तन की ताल पर झूम उठे थे। इस होली में मात्र वैष्णव ही नही अन्य समाज के लोग भी उपस्थित रहे। लोगो ने पुष्पवर्षा कर धन्यता महसूस की। भूमिहार महिला संगठन की ओर से रविवार की देर शाम को अंकलेश्वर के एक होटल में होली से पहले होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भूमिहार महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया व एक दूसरे से मेल मुलाकात कर होली के पर्व की शुभकामना दी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा