• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

भरुच के दो लाख लोगो को दिया जा रहा है रोजाना 2.60 करोड़ लीटर पानी

Posted on: Tue, 04, Apr 2023 1:49 PM (IST)
भरुच के दो लाख लोगो को दिया जा रहा है रोजाना 2.60 करोड़ लीटर पानी

भरुच, गुजराज (बीके पाण्डेय)। भरुच शहर के लोगो को पीने का पानी प्रदान करने वाली अमलेश्वर ब्रांच कैनाल में हुए लीकेज क ी रिपेयरिंग के काम में अभी चार दिन का समय और लगेगा जिस कारण दो लाख लोगो को गर्मी के समय में पानी कटौती की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पिछले बुधवार से शहर के लोगो को मात्र ही एक वक्त पानी प्रदान किया जा रहा है।

गर्मी से लोग परेशान होना शुरु हो गये है। तेज धूप लोगो को झुलसाने का काम करने लगी है व एैसे में शहर के लोगो को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है। भरुच के दो लाख लोगो को पालिका की ओर से मात्र एक टाईम का पानी ही दिया जा रहा है जिस कारण लोगो को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। भरुच के लोगो को अमलेश्वर ब्रांच कैनाल में से पानी प्रदान किया जाता है मगर यह कैनाल दिसंबर के बाद एक बार फिर से कट गई है जिसे रिपेयरिंग के लिए बंद किया गया है।

दिसंबर के बाद भरुच में एक बार फिर से पानी कटौती की स्थिति बनी। झनोर गांव के पास लीकेज को सही करने का काम किया जा रहा है जिसमें चार दिन का समय अभी और लगेगा। नहर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कैनाल के नीचे से होकर गुजरने वाली पुरानी लाईन में लीकेज आया है। अभी तक सत्तर प्रतिशत मरम्मत कार्य पूरा किया जा चुका है व मात्र तीस प्रतिशत काम ही शेष रह गया है। यह काम अभी चार दिनों तक चलते होने से अभी पानी कटौती जारी रहेगी।

कैनाल मे है दो फुट कीचड़

नर्मदा कैनालों की नियमित रुप से सफाई नही होने से कैनाल में कीचड़ भर गया है। झनोर के पास दो फुट कीचड़ होने से इसे जेसीबी की सहायता से हटाने का काम किया जा रहा है। कैनालों की सफाई नियमित रुप से अगर की जाये तो किसानों को पूरे प्रेसर के साथ पानी मिल सकेगा मगर ऐसा नही किया जाता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़